ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार को पूर्णिमा पड़ने पर संपूर्ण विजय का योग बन रहा है क्योंकि सोमवार और पूर्णिमा दोनों ही चन्द्रमा और सोमवार की सोम्यता को दर्शाते हैं। सोमवार दिनांक 22 फरवरी 2016 को मघा नक्षत्र पड़ने पर विशेष संयोग बना रहा है। इस संयोग का तंत्र-मंत्र और अभिचार के काठ हेतू विशेष महत्व है। चन्द्रमा मन पर अपना अधिपत्य रखता है और मन ही सभी संसारिक विषयों का कारक है। चन्द्रमा पर भगवान शंकर का अधिपत्य है जो संपूर्ण ब्रह्मांड के तंत्र का मूल कारण है। इस दिन भगवान शंकर का विशेष पूजन और उपाय तंत्र-मंत्र और अभिचार से मुक्ति देता है और कुछ खास काम करने से लक्ष्मी की अपार कृपा मिलती है।
* चांदी के पात्र में दूध डाल कर उसमें अपना मुख देखकर शिवलिंंग पर अर्पित करने से मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है।
* पानी में शतावली मिलाकर रूद्र अभिषेक करने से अच्छी सेहत की प्राप्ति होती है। गंभीर से गंभीर रोग पर भी विजय प्राप्त होती है।
* गंगा जल में कुशा मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
* दूध में अपनी शक्ल देखकर काले कुत्ते को पीलाने से जादू-टोने से मुक्ति मिलती है।
* शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें व उसी गन्ने के रस से भोग बनाकर गाय को खिलाएं लक्ष्मी की अपार कृपा प्राप्त होगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।