होम बहराइच पुलिस ने दो नफर अपराधियों को किया गिरफ्तार

अपराध

बहराइच पुलिस ने दो नफर अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी महोदय त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवलरोड श्याम बहादुर सिहं के नेतृत्व मे उ0नि0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी, उ0नि0 रामकेश यादव मय हमराह का0 राजेश ..

बहराइच पुलिस ने दो नफर अपराधियों को किया गिरफ्तार

रविवार दिनांक 27.01.2019 को पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी महोदय त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवलरोड श्याम बहादुर सिहं के नेतृत्व मे उ0नि0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी, उ0नि0 रामकेश यादव मय हमराह का0 राजेश यादव,का0 ज्ञानेन्द्र गोड़ के साथ देखभाल क्षेत्र, जाँच प्रार्थना पत्र व पेंडिंग विवेचना करता हुआ तथा तलाश वांछित वारण्टी में ग्राम धनसरी पहुंचा तो 1. अभि0 समीम पुत्र असगर अली निवासी धनसरी थाना जरवलरोड बहराइच के दबिस दी गयी जो घर पर मौजूद मिला नाम पता पूछा गया तो उसने अपना समीम पुत्र असगर बताया नाम पता सही पाये जाने पर अ0सं0 280/2000 धारा 294 IPC वारण्ट में नामित होने के कारण गिरफ्तार किया गया । तथा उ0नि0 श्री अभय सिंह मय हमराह का0 आदेश के साथ देखभाल क्षेत्र, जाँच प्रार्थना पत्र व पेंडिंग विवेचना करता हुआ तथा तलाश वांछित वारण्टी में ग्राम बीबीपुर पहुंचा तो 1. बलराम पुत्र राधेश्याम निवासी बीबीपुर जरवलकस्बा थाना जरवलरोड बहराइच के दबिस दी गयी जो घर पर मौजूद मिला नाम पता पूछा गया तो उसने अपना बलराम पुत्र राधेश्याम बताया नाम पता सही पाये जाने पर अ0सं0 148/17 धारा 60 Ex एस्ट वारण्ट में नामित होने के कारण गिरफ्तार किया गया । । आज दिनांक 27.01.2019 को उपरोक्त दोनों वारण्टियों को सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम -

1. उ0नि0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी

2. उ0नि0 रामकेश यादव

3.उ0नि0 अभय सिंह

4.का0 राजेश यादव

5. का0 आदेश कुमार

6.का0 ज्ञानेन्द्र कुमार गोड़

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top