होम सी.एम.एस. के ‘मिनी स्पोर्टस डे’में बच्चों ने दिखाये अपने करतब

राज्यउत्तर प्रदेश

सी.एम.एस. के ‘मिनी स्पोर्टस डे’में बच्चों ने दिखाये अपने करतब

सी.एम.एस. के ‘मिनी स्पोर्टस डे’में बच्चों ने दिखाये अपने करतब

सी.एम.एस. के ‘मिनी स्पोर्टस डे’में बच्चों ने दिखाये अपने करतब

लखनऊ, 26 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘मिनी स्पोर्टस डे’ का आयोजन आज विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा  व अपने करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं चुस्ती-फुर्ती से परिपूर्ण फिजिकल फिटनेस एक्टिविटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। खेल समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ एवं इसके उपरान्त खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदकों के जबरदस्त होड़ रही और छात्रों ने अपनी शक्ति, दमखम, प्रतिभा व क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया। विद्यालय के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने विभिन्न प्रकार की रेस व अन्य रोचक खेलों में अपनी खेल प्रतिभा का गजब का प्रदर्शन किया। खेल समारोह में बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों ने भी बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया।

            इससे पहले, ‘मिनी स्पोर्टस डे’ का शुभारम्भ सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं एवं चरित्र का निर्माण होता है। इस तरह के आयोजन छात्रों में एकता, सहयोग व सौहार्द जैसे उच्च जीवन मूल्यों का विकास करते हैं। सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ति द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है और यह खेलों द्वारा ही सम्भव है। अतः इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top