होम इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स ओलम्पियाड :कलात्मक व बौद्धिक प्रतिभा से दिल जीता देश-विदेश के प्रतिभागियों ने

राज्यउत्तर प्रदेश

इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स ओलम्पियाड :कलात्मक व बौद्धिक प्रतिभा से दिल जीता देश-विदेश के प्रतिभागियों ने

इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स ओलम्पियाड :कलात्मक व बौद्धिक प्रतिभा से दिल जीता देश-विदेश के प्रतिभागियों ने

इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स ओलम्पियाड :कलात्मक व बौद्धिक प्रतिभा से दिल जीता देश-विदेश के प्रतिभागियों ने

लखनऊ, 12 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स ओलम्पियाड का तीसरा दिन आज बेहद दिलचस्प और रुचिपूर्ण रहा। जहाँ एक ओर श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न राज्यों से पधारे छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा नजर आई, तो वहीं इन सभी छात्रों में कुछ नया कर दिखाने का जोश देखने लायक था। देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने वर्डलेस वण्डर्स (नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता) एवं सस्टेनोवेशन शोकेस (डिजिटल प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिताओं में अपनी कलात्मक प्रतिभा व कम्प्यूटर ज्ञान से सभी का दिल जीत लिया। इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स ओलम्पियाड में प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज वर्डलेस वण्डर्स (नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता) से हुआ।

            लोकनृत्यों पर आधारित यह प्रतियोगिता ‘द साउण्ड ऑफ डान्स, व्हेअर म्यूजिक टेक्स फार्म’थीम आयोजित हुई,  जिसके अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों ने आकर्षक परिधानों में सजधजकर अपनी कलात्मक प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने कृष्ण लीला, फ्राँस का बैलेट डांस, कथकली नृत्य, कुमाउनी डांस, नेपाली डांस, वैशाली त्योहार पर आधारित नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, काठमाण्डू का नेवा डांस, धार्मिक एकता पर आधारित नृत्य आदि एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से शान्ति, एकता व सौहार्द के रंग में रंगे विश्व समाज का खाका खींचा। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभागियों ने आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स स्पार्क, सस्टेनबिलिटी आर्क, पर्यावरण संरक्षण, रिन्यूएबल एनर्जी सल्यूशन, अर्बन प्लानिंग, हेल्थकेयर इनोवेशन आदि विभिन्न विषयों पर मल्टीमीडिया बनाकर अपनी तकनीकी कला का बेहतरीन नमूना पेश किया एवं सामाजिक सरोकार के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top