होम सुपर-30 के आनंद कुमार से सफलता के गुर सीखे सी.एम.एस. छात्रों ने

राज्यउत्तर प्रदेश

सुपर-30 के आनंद कुमार से सफलता के गुर सीखे सी.एम.एस. छात्रों ने

सुपर-30 के आनंद कुमार से सफलता के गुर सीखे सी.एम.एस. छात्रों ने

सुपर-30 के आनंद कुमार से सफलता के गुर सीखे सी.एम.एस. छात्रों ने

लखनऊ, 9 अगस्त।सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आमन्त्रण पर लखनऊ पधारे विश्व प्रसिद्ध ‘सुपर-30’ कोचिंग संस्थान के संस्थापक, पद्मश्री श्री आनंद कुमार ने आज सी.एम.एस. छात्रों से व्यापक चर्चा-परिचर्चा की और उन्हें सफलता के मूलमंत्र बताते हुए जोरदार तरीके से उच्च सफलता हेतु प्रेरित किया। सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित इस परिचर्चा में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों श्री आनंद कुमार को बड़े ध्यान से सुना व उनके विचारों से आगे बढ़ने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर श्री आनंद कुमार ने भी छात्रों को निराश नहीं किया और उनके प्रत्येक सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया। विदित हो कि बिहार की राजधानी पटना में स्थित ‘सुपर-30’ कोचिंग संस्थान देश ही नहीं अपितु विश्व का जाना-माना नाम है, जिसने अनेकों गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाकर उन्हें विश्व पटलपरप्रतिष्ठित किया है।आर्थिक व सामाजिक तौर पर पिछड़े किन्तु मेधा से भरपूर बच्चों को उच्च सफलता हेतु प्रेरित करने में श्री आनंद कुमार ने अतुलनीय भूमिका निभाई हैजिसके लिए उन्हें पद्मश्री समेत कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

      इस अवसर पर श्री आनंद ने सुपर-30 के छात्र रहे अभिषेक राज, शशि नारायन एवं निधि झा का उदाहरण देते हुए समझाया कि प्रतिकूलताओं के बावजूद भी सफलता की बुलन्दियों पर कैसे हासिल किया जा सकता है।इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने श्री आनंद कुमार का हार्दिक स्वागत किया। डा. गाँधी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सब परमपिता परमात्मा की प्यारी संतान हैं, अतः समाजिक विकास में अपनी प्रतिभा, क्षमता व ऊर्जा का सदुपयोग करें। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. में पधारकर छात्रों से संवाद करने हेतु श्री आनंद कुमार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से छात्र नये विचारों से रूबरू हुए हैं और उनमें आगे बढ़ने व जीवन में उच्च सफलता की ललक जागृत हुई है। इस अवसर पर सुपीरियर प्रिन्सिपल एवं सी.एम.एस. के क्वालिटी एजुकेशन एवं इनोवेशन विभाग की हेड सुश्री सुष्मिता घोष ने भी अपने सारगर्भित संबोधन से छात्रों को प्रेरित किया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top