होम PM Modi Ghana Visit: घाना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय की अहम भूमिका

समाचारदेशविदेश

PM Modi Ghana Visit: घाना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय की अहम भूमिका

PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिन की यात्रा पर घाना पहुंचे, जहां उनका स्वागत ऐतिहासिक और भव्य तरीके से किया गया। यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। अकरा एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई..

PM Modi Ghana Visit: घाना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय की अहम भूमिका

PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिन की यात्रा पर घाना पहुंचे, जहां उनका स्वागत ऐतिहासिक और भव्य तरीके से किया गया। यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। अकरा एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई, और घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया।

पीएम मोदी का घाना में स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने घाना में जिस आत्मीयता और गर्मजोशी से उनका स्वागत हुआ, उसके लिए उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया। मोदी ने कहा, "यह स्वागत मेरे लिए बहुत विशेष है। मैं घाना सरकार और वहां के लोगों का धन्यवाद करता हूं।"

सम्मान मिलने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान भारत-घाना के ऐतिहासिक संबंधों, दोनों देशों के युवाओं की आकांक्षाओं, उनके उज्ज्वल भविष्य, और भारत की सांस्कृतिक विविधता व परंपराओं के लिए समर्पित है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि "यह सम्मान मैं 1.4 अरब भारतीयों की ओर से विनम्रता से स्वीकार करता हूं।"

घाना में कितने भारतीय रहते हैं?

घाना में करीब 15,000 भारतीय रहते हैं, जिनमें से लगभग 3,000 ने घाना की नागरिकता प्राप्त कर ली है। यह संख्या खासकर उन भारतीय परिवारों की है जो 70 साल से अधिक समय से घाना में रह रहे हैं। इनमें अधिकांश गुजराती और सिंधी समुदाय से आते हैं।

भारतीयों का घाना की आर्थिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, विशेषकर व्यापारिक क्षेत्र में, और यह योगदान वहां की सरकार और जनता द्वारा बहुत सराहा जाता है। घाना में रहने वाले एनआरआई मुख्य रूप से भारतीय या विदेशी कंपनियों में कार्यरत हैं और इनका योगदान आईटी, मार्केटिंग, फाइनेंस, और अकाउंट जैसे क्षेत्रों में बहुत अहम है।

भारत और घाना के रिश्ते

भारत और घाना के संबंध दोस्ताना और मजबूत रहे हैं। दोनों देशों के रिश्ते हमेशा आपसी समझ और समान सोच पर आधारित रहे हैं। भारत ने 1953 में अक्रा में अपना प्रतिनिधि कार्यालय खोला था, जो घाना की स्वतंत्रता से पहले की बात है। 1957 में घाना की स्वतंत्रता के साथ दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हो गए थे।

घाना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

राजधानी: अक्रा

क्षेत्रफल: 238,535 वर्ग किमी

जनसंख्या: 32.1 मिलियन

यह यात्रा भारत और घाना के बीच रिश्तों को और अधिक मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी, खासकर आर्थिक, व्यापारिक, और संस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के संदर्भ में।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top