होम CMS राजेन्द्र नगर कैम्पस द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में इण्टरएक्टिव सेशन का आयोजन

राज्यउत्तर प्रदेश

CMS राजेन्द्र नगर कैम्पस द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में इण्टरएक्टिव सेशन का आयोजन

CMS राजेन्द्र नगर कैम्पस द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में इण्टरएक्टिव सेशन का आयोजन

CMS राजेन्द्र नगर कैम्पस द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में इण्टरएक्टिव सेशन का आयोजन

लखनऊ, 31 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन  इण्टरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से जूनियर सेक्शन की छात्राओं व उनकी माताओं को इस महत्वपूर्ण विषय पर विज्ञान सम्मत सारगर्भित जानकारियाँ प्रदान की गईं। इस इण्टरएक्टिव सेशन में यूनीचार्म की सी.एस.आर. एक्जीक्यूटिव सुश्री रोशनी भौमिक ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं व उनकी माताओं को विस्तार से मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के प्रति जागरूक किया।

            इस अवसर पर सुश्री रोशनी भौमिक ने यौवन के समय महिलाओं में होने वाले शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और व्यावहारिक परिवर्तन के बारे में बताया, साथ ही मासिक धर्म की जैविक प्रक्रिया और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाये रखने के महत्व को समण्ज्ञया। इसके अतिरिक्त उन्होंने योग व विभिन्न आसनों के बारे में बताया, जो मासिक धर्म की पीड़ा को दूर करने में सहायक होते हैं। सुश्री रोशनी ने कुछ मिथकों व मनगढ़न्त बातों का खण्डन करते हुए छात्राओं को मासिक धर्म से सम्बन्धित तथ्यात्मक जानकारी दी।

            सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस ज्ञानवर्धक इण्टरएक्टिव सेशन में मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं का मार्गदर्शन करने हेतु आभार व्यक्त किया एवं छात्राओं व उनकी माताओं द्वारा दिखाई गई गहरी रूचि की सराहना की।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top