-5642437920.jpg)
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और अनुष्का शर्मा के बॉयफ्रेंड विराट कोहली को वेलकम टू द फैमिली कहा। अरे इसका मतलब ये नहीं है कि विराट किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रहे हैं। असल में दीपिका ने उन्हें टिसॉट का ब्रांड एम्बैसडर बनने की मुबारकबाद दी है।
आपको बता दें कि दीपिका खुद टिसॉट की ब्रांड एम्बैसडर हैं और इसीलिए उन्होंने विराट का टिसॉट फैमिली में आने का स्वागत किया है। ट्विटर पर दीपिका और विराट की बातचीत हुई, जिस दौरान दोनों ने ट्वीट का जवाब एक-दूसरे को एक-दूसरे के अंदाज में दिया। गौरतलब है कि मंगलवार को विराट टिसॉट के ब्रांड एम्बैसडर चुने गए। उस दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे बॉलीवुड और रिलेशनशिप को लेकर सवाल किए गए जिसपर विराट थोड़ा भड़क भी गए।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।