बहराइच। आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इसी के साथ ही अब पूर्वी उत्तर प्रदेश की 40 सीटों की जीत दर्ज करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। बहराइच जनपद में कुछ इस प्रकार रहा मतदान का प्रतिशत...
1. सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत बहराइच जनपद में इस प्रकार रहा-
बहराइच 25%, बलहा 24%, नानपारा 22%, मटेरा 28%, महसी 20%, पयागपुर 8%, कैसर गंज 22.5% और जनपद का कुल औसत 23.2% रहा।
2. बहराइच 01 बजे तक का मतदान प्रतिशत -
बलहा 37%, नानपारा 40%, मटेरा 39%, महसी 30%, बहराइच 34%, पयागपुर 31%, कैसरगंज 36%, और जनपद का कुल औसत मतदान 35.3% रहा।
3. बहराइच में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत -
बलहा 49%, नानपारा 44.7%, मटेरा 45%, महसी 39.1%, बहराइच 44%, पयागपुर 44%, कैसरगंज 43.57%, और जनपद का कुल मतदान प्रतिशत 44.1% रहा।
4. बहराइच मे 5:00बजे तक का मतदान -
बलहा 53%, नानपारा 51.8%, मटेरा 54%, महसी 51.34%, बहराइच 51.25%, पयागपुर 55%, कैसरगंज 53%, और जनपद का कुल मतदान प्रतिशत 52.5% रहा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।