बहराइच। दबंगों द्वारा जानलेवा हमला कर आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। हमले में चार लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी कैसरगंज से जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामला थाना कैसरगंज के गोडहिया नम्बर तीन का है। जहां कुछ दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा किया जाने लगा। जिसका जमीन मालिक ने विरोध किया तो दबंगों ने कटा बल्लम व फरसों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलों में शिवकुमार पुत्र विजयी, मनोज पुत्र कैलाशनाथ, बलराजी सहित आधा दर्जन लोग शामिल है। जिन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना कैसरगंज को दी गई है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।