हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 22फरवरी - 28फरवरी 2017
Q1. एनटीपीसी प्लांट के हादसे की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया ?
Ans. पीडी सवाल ।
Q2. इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ़ इन्टेक्टीवेटिव जर्नलिस्ट्स द्वारा जारी 'पैराडायज पेपर्स' में भारत को कौन-से पद मिला ?
Ans. 19वां ।
Q3. मणिपुर में किस इंटरनेशनल उत्सव को मनाने की घोषणा की गयी ?
Ans. सेंगाई उत्सव ।
Q4. डब्ल्यूसीडी मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कामकाजी महिलाओं के लिए किस ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत की ?
Ans. सी -बॉक्स ।
Q5. भारत-नेपाल लोक शिल्प त्योहार की शुरुआत किस शहर में हुई ?
Ans. काठमांडू ।
Q6. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया ?
Ans. निर्भय ।
Q7. इज़राइल ने हाल ही में किस महिला को 'यहूदी नोबेल पुरस्कार' से सम्मानित करने की घोषणा की है ?
Ans. नटाली पोर्टमैन ।
Q8. किस बैंक ने देश के 30 सहरो में 65 से अधिक शाखाओं में स्मार्टअप जोन लांच करने की घोषणा की ?
Ans. एचडीएफसी बैंक ।
Q9. किस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी मैच में दूसरी हैट्रिक लगाकर विश्व के आठवें गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया ?
Ans. मिशेल स्टार्क ।
Q10. भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने हाल ही में भारत के किस राज्य में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की ?
Ans. दिल्ली में ।
Q11. भारतीय पेटेंट ऑफिस ने हाल ही में कितनी वस्तुओ को भोगोलिक संकेतक का टैग प्रदान किया ?
Ans. सात वस्तुओ को ।
Q12. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हाल ही में चेन्नई अन्तर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट पर किस आधुनिक प्रणाली को स्थापित किया ?
Ans. वाइड अपर्चर परियोडिक एंटीना एरे (एलपीडीए ) ।
Q13. केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने सूरत नगर निगम को किस पुरस्कार से सम्मानित किया ?
Ans. सर्वोत्तम शहरी बस सेवा पुरस्कार ।
Q14. तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में किस देश को विजयी घोषित किया गया ?
Ans. भारत ।
Q15. भारत के 20वें अंतरास्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की शुरूआत किस शहर में हुई ?
Ans. हैदराबाद ।
Q16. भारत सरकार और विश्व बैंक ने हाल ही में 119 करोंड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किस प्रदेश की शिक्षा योजना को बेहतर बनाने के लिए किया ?
Ans. ओडिशा ।
Q17. हॉवर्ड फाउंडेशन ने हाल ही में एचआईवी और एड्स के खिलाफ अभियान चलाने हेतु किस मशहूर गायक को सम्मानित किया ?
Ans. एल्टन जॉन ।
Q18. किस राज्य सरकार ने ग्राम जलवायु संयोजक समिति की स्थापना की ?
Ans. महाराष्ट्र ।
Q19. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के प्रधान मंत्री हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किन दो स्थानों के बीच रेल सेवा का उदघाटन किया ?
Ans. कोलकाता और खुल्लना ।
Q20. किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने अपनी कैरेक्टर सीमा 140 से 280 तक बढ़ा दी है ?
Ans. ट्विटर ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।