
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 22जनवरी-28जनवरी 2017
Q1. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आनंद कुमार को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
Ans. राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार ।
Q2. स्पेस किंगडम ऑफ असगर्डिया समूह द्वारा हाल ही में शुरू किए गए उपग्रह को क्या नाम दिया ?
Ans. एगोगार्डिया 1 ।
Q3. 36 वीं अंतर्राष्ट्रीय भूगर्भीय कांग्रेस का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. विजय प्रसाद दीम्री ।
Q4. केंद्र सरकार ने किस राज्य को सिंचाई के प्रयोजन हेतु 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान किया ?
Ans. महाराष्ट्र ।
Q5. बैंक ऑफ अमेरिका - मेरिल लिंच की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का कौन सा देश तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था बन सकता है ?
Ans. भारत ।
Q6. भारत और किस देश के मध्य अंतरास्ट्रीय अदालत (आईसीजे) की एक सीट के चुनाव का परिणाम अनिर्णायक रहा ?
Ans. ब्रिटेन ।
Q7. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किस हिंदी कवि का निधन हुआ ?
Ans. कुवर नारायण (15 November 2017) ।
Q8. केंद्र सरकार ने हाल ही में त्यौहारो और पंचांग हेतु किस ऐप का शुभारम्भ किया ?
Ans. इंडिक कैलेन्डर ऐप ।
Q9. किस राज्य ने हॉट एयर बैलून महोत्सव त्योहार के पहले संस्करण का आयोजन किया ?
Ans. आंध्र प्रदेश ।
Q10. एशिया के सबसे अमीर परिवारों की फोर्ब्स की सूची में किस भारतीय कारोबारी का नाम शीर्ष पर रहा ?
Ans. मुकेश अंबानी ।
Q11. किस देश ने पहली बार साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया ?
Ans. भारत ।
Q12. नागालैंड और मणिपुर के साथ कौन सा राज्य के सहयोग से एक भारत-श्रेष्ठा भारत योजना का शुभारम्भ हुआ ?
Ans. मध्य प्रदेश ।
Q13. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के मध्य ‘नागरिक उड्डयन सहयोग के प्रचार’ के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) की मंजूरी प्रदान की ?
Ans. पोलैंड ।
Q14. भारत ने किस देश के साथ वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मंजूरी प्रदान किया ?
Ans. बेलारूस ।
Q15. रग्बी विश्व कप 2023 का आयोजन विश्व के किस देश में आयोजित किया जायेगा ?
Ans. फ्रांस ।
Q16. दो दिवसीय12 वीं उत्तर पूर्व बिजनेस समिति का उदघाटन किस शहर में आयोजित हुआ ?
Ans. नई दिल्ली ।
Q17. स्पाइन्स सर्वेंट्स पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
Ans. सेरगियो रामिरेज़ मर्कडो ।
Q18. हाल ही में किस बैंक ने पेटीएम अल्पकालिक तत्काल डिजिटल क्रेडिट की पेश करने के लिए सहयोग करने की घोषणा की ?
Ans. आईसीआईसीआई बैंक ।
Q19. भारत के किस राज्य ने सरकारी कार्यालयों, होटल में प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध लगा दिया ?
Ans. महाराष्ट्र ।
Q20. भारतीय वैज्ञानिको नें डेंगू और मस्तिष्क ज्वर हेतु किस दवा की खोज की ?
Ans. नैनो-कीटनाशक ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।