
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 22अप्रैल - 28अप्रैल 2017
Q1. किस देश की पहली महिला ब्लैक रॉड के रूप में सारा क्लार्क की नियुक्ति को मंजूरी दी ?
Ans. ब्रिटेन ।
Q2. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार 2017 के लिए किसे चयनित किया गया ?
Ans. गोपीनाथ आर।
Q3. फूड पार्क को किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा हुई ?
Ans. तेलगांना ।
Q4. अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. सत्य गोपाल ।
Q5. पुलिस अनुसन्धान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. ए पी महेश्वरी ।
Q6. अंतरास्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. दलवीर भंडारी ।
Q7. यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे हाल ही में कब मनाया गया ?
Ans. 20 नवम्बर ।
Q8. किस देश की एक महत्वपूर्ण संसदीय समिति ने भारत के साथ कालेधन पर बैंकिंग सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान किया?
Ans. स्विट्जरलैंड ।
Q9. किस देश के एथलीटों ने दिल्ली हाफ मैराथन के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता ?
Ans. इथियोपिया ।
Q10. अफगानिस्तान एशिया कप अंडर-19 फाइनल मुकाबले में किस देश को हराकर पहली बार चैंपियन घोषित हुआ ?
Ans. पाकिस्तान ।
Q11. विश्व कैंसर शिखर सम्मेलन की शुरुआत किस शहर में हुई ?
Ans. मैक्सिको सिटी ।
Q12. लंदन में खेला गया एटीपी फाइनल्स में किस देश के ग्रिगोर दिमित्रोव ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को हराकर जीता ?
Ans. बुल्गारिया ।
Q13. भारत के किस बल्लेबाज ने टेस्ट मैच में सभी पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाला तीसरा भारतीय और दुनिया का नौवां बल्लेबाज घोषित हुआ ?
Ans. चेतेश्वर पुजारा ।
Q14. विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट किस देश की क्रिकेट टीम को कोचिंग देने का निर्णय लिया ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया ।
Q15. वैज्ञानिकों ने किस राज्य में नए परजीवी पौधे की खोज किया ?
Ans. नागालैंड ।
Q16. नासा ने हाल ही में अगली पीढ़ी के मौसम पूर्वानुमान हेतु किस उपग्रह का प्रक्षेपण किया ?
Ans. जेपीएसएस -1
Q17. किस पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा हुई ?
Ans. मनमोहन सिंह ।
Q18. पहलवान संदीप यादव पर डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद कितने वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया ?
Ans. चार वर्ष ।
Q19. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर अंतरास्ट्रीय सेमिनार का उदघाटन हाल ही में कहा आयोजित हुआ ?
Ans. दिल्ली ।
Q20. लोकप्रिय बंगाली लेखक नाबेनेता देव सेन को हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
Ans. बिग लिटिल बुक अवार्ड ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।