
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 15मार्च -21मार्च 2017
Q1. किस देश के मुख्य न्यायधीश सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दिया ?
Ans. बांग्ला देश ।
Q2. "राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार- 2017" से कितने लोगो को सम्मानित किया गया ?
Ans. 15 ।
Q3. केंद्रीय कैबिनेट ने प्रदर्शनी सह-सम्मेलन केंद्र के विकास के लिए कितने करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की ?
Ans. 25,703 करोड़ ।
Q4. किस एजेंसी को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड -2017 से सम्मानित किया गया ?
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका के शरणार्थी उच्चायुक्त ।
Q5. कैबिनेट ने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एनईईटी, जेईई-मेन, आदि सहित प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए किस एजेंसी के निर्माण की मंजूरी प्रदान की ?
Ans. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ।
Q6. कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के किस संस्करण का उदघाटन किया गया ?
Ans. 23 वे ।
Q7. किस बैंक को कुवैत और सिंगापुर में अपने कार्यालय खोलने के लिए हाल ही में आरबीआई से मंजूरी प्राप्त हुई ?
Ans. फेडरल बैंक ।
Q8. भारत के किस राज्य में मौखिक चिकित्सा के माध्यम से हेपेटाइटिस सी के रोगों का उपचार किये जाने की घोषणा हुई ?
Ans. हरियाणा ।
Q9. जीएसटी काउसिलिंग की बैठक में सरकार ने सभी रेस्टोरेंट में 18 प्रतिशत के स्थान पर कितने प्रतिशत टैक्स लगाने की घोषणा की ?
Ans. 5 प्रतिशत ।
Q10. वियतनाम में आयोजित एशियन वुमेन चैंपियनशिप में बाक्सर सीमा पूनिया ने किस पदक से जीत हासिल की ?
Ans. कास्य पदक ।
Q11. दक्षिण कोरिया और किस देश के मध्य चार दिवसीय सयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत हुई ?
Ans. अमेरिका ।
Q12. पश्चिम बंगाल के साथ किस राज्य ने संयुक्त तटीय सुरक्षा अभ्यास आरम्भ किया ?
Ans. ओडिशा ।
Q13. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया ?
Ans. भारतनेट चरण 2 ।
Q14. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा फ्रांस के लिए नए कार्यकर्ता प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. ऑड्रे आज़ौले ।
Q15. भारत के पहले सैन्य साहित्य उत्सव का आयोजन किस राज्य में हुआ ?
Ans. चंडीगढ़ ।
Q16. प्रथम अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्मलेन का आयोजन कहा हुआ ?
Ans. दुबई, संयुक्त अरब अमीरात ।
Q17. केंद्रीय सरकार ने विश्व बैंक की समर्थित सिंचाई योजना में कितनी राशि प्रदान करने की घोसना की ?
Ans. 6,000 करोड़ ।
Q18. केंद्रीय कैबिनेट ने एक प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र के विकास के लिए हाल ही में कितनी राशि प्रदान करने की मंजूरी दी ?
Ans. 25 करोड़ ।
Q19. किस मंत्रायलय ने हाल ही में बाल अधिकार सप्ताह "हौसला -2017 "का आयोजन करने की घोषणा की ?
Ans. महिला एवं बल विकास मंत्रायलय ।
Q20. किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री कीर्ति निधि बिस्ट का निधन हो गया ?
Ans. नेपाल ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।