
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1मई - 7मई 2017
Q1. किस राज्य सरकार ने हाल ही में इंटेल और यूएसटी ग्लोबल के साथ एमओयू लगाया ?
Ans. केरल ।
Q2. मॉन्ट्रियल के दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव में किस लघु फिल्म को 'सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार' दिया गया ?
Ans. स्कूल बैग ।
Q3. ओडिशा संयंत्र में किस स्टील कंपनी ने देश की सबसे बड़ी कोक सूखा शमन सुविधा स्थापित करने की गोषणा की ?
Ans. टाटा स्टील ।
Q4. नई दिल्ली में मेडिकल प्रॉडक्ट्स पर प्रवेश के लिए एक वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन हाल ही में किसने किया ?
Ans. जेपी नड्डा ।
Q5. नासा ने मंगल ग्रह 2020 मिशन के लिए किस परीक्षण की शुरुआत किया ?
Ans. सुपरसोनिक पैराशूट ।
Q6. किस राज्य के वित्त मंत्री ने महिला और बाल विकास की योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन हेतु जेंडर बजट सेल की स्थापना किया ?
Ans. महाराष्ट्र ।
Q7. स्विट्जरलैंड के प्रमुख बिजनेस स्कूल आईएमडी द्वारा जारी किये गए विश्व प्रतिभा रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है ?
Ans. 51वे ।
Q8. किस बैंक को एसएमएस भेजने के मामले में देश का सबसे बड़ा बैंक घोषित किया गया ?
Ans. भारतीय स्टेट बैंक ।
Q9. भारत और किस देश ने निर्धारित और चार्टर्ड उड़ानों के चालक दल के सदस्यों के वीजा मुक्त प्रवेश की घोषणा को लागू करने पर सहमति हुई ?
Ans. रूस ।
Q10. किस देश के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे ने 37 वर्ष के शासन के बाद अपने पद से त्यागपत्र दिया ?
Ans. जिम्बाम्बे ।
Q11. किसने यूबीएस इंडिया के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया ?
Ans. आशीष कामत ।
Q12. वंशानुगत त्वचा संबंधी विकारों के समूह को क्या नाम दिया गया ?
Ans. एपिडर्मोलिसिस बुलोसा (ईपी) ।
Q13. किस टीम ने हॉकी इंडिया 5-ए साइड सीनियर मेनस नेशनल चैम्पियनशिप के दूसरे संस्करण में जीत हासिल किया ?
Ans. हॉकी कर्नाटक ।
Q14. साइबरस्पेस पर वैश्विक सम्मेलन के 5 वे संस्करण को किस शहर में आयोजित किया गया ?
Ans. नयी दिल्ली ।
Q15. किस देश ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जीत की घोषणा किया ?
Ans. ईरान ।
Q16. भारतीय रेल द्वारा अगले पांच वर्षों में डीजल इंजन को पूरी तरह समाप्त करके किस प्रकार के इंजन लाने की घोषणा किया ?
Ans. बिजली आधारित इंजन ।
Q17. किस महिला के सम्मान में गूगल ने डूडल बनाया ?
Ans. रूकमाबाई ।
Q18. नासा ने किस मिशन के लिए सुपरसोनिक पैराशूट का सफल परीक्षण किया ?
Ans. मंगल ग्रह मिशन (2020) ।
Q19. फोर्ब्स के अनुसार किस देश की मॉडल केंडल जेनर हाल ही में विश्व की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मॉडल बन गई ?
Ans. अमेरिका ।
Q20. किस देश की बल्लेबाज़ बेथ मूनी एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में सर्वाधिक चौके लगाने वाली खिलाड़ीघोषित हुई ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।