हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 22 नवम्बर - 28 नवम्बर 2017
Q1. किस सरकारी विभाग ने हाल ही में महिला उद्यमियों की सहायता हेतु महिला प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा की है ?
Ans. नीति आयोग ।
Q2. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाये गये विश्व एड्स दिवस को किस विषय के आधार प मनाया गया ?
Ans. एवरीबडी काउंट्स ।
Q3. तालिबानी आतंकियों ने हाल ही में पाकिस्तान के किस शहर में हमला किया ?
Ans. पेशावर ।
Q4. रेल मंत्रालय ने स्वर्ण परियोजना के तहत किस स्थान से पहली स्वर्ण राजधानी ट्रेन की शुरूआत किया ?
Ans. नई दिल्ली ।
Q5. भारत की किस महिला खिलाड़ी ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ?
Ans. मीराबाई चानू ।
Q6. कोलकाता और बांग्लादेश के बीच किस रेल सेवा का शुभारम्भ हुआ ?
Ans. बंधन एक्सप्रेस ।
Q7. नागरिक स्वास्थ्य कल्याण हेतु केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस अभियान को मंजूरी प्रदान की ?
Ans. राष्ट्रीय पोषण मिशन ।
Q8. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस राज्य के होर्नबिल महोत्सव और राज्य स्थापना दिवस आयोजन का उदघाटन किया ?
Ans. नागालैंड ।
Q9. केरल और तमिलनाडु में किस चक्रवाती तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई है ?
Ans. ओखी ।
Q10. उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनावों में किस पार्टी ने बहुमत हासिल किया ?
Ans. भारतीय जनता पार्टी ।
Q11. यूनेस्को की कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में किस देश को चयनित किया गया ?
Ans. भारत ।
Q12. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा किस फाउंडेशन के कार्यक्रम के अंतर्गत भारत आये ?
Ans. Obama.org ।
Q13. किस कार निर्माता कंपनी ने भारत पर 5000 करोड़ का मुकदमा किया ?
Ans. निसान ।
Q14. भारत के किस वरिष्ठ शीतकालीन ओलंपियन ने जर्मनी के एल्टेनबर्ग में एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ?
Ans. शिवा केशवन ।
Q15. गुजरात सरकार ने किस आईपीएस अधिकारी को नये प्रभारी पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त किया ?
Ans. प्रमोद कुमार ।
Q16. किस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को दिल्ली सरकार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया ?
Ans. अंशु प्रकाश ।
Q17. किस राज्य में “शी पैड” योजना शुरु हुई ?
Ans. केरल ।
Q18. ‘यहूदी नोबेल पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया ?
Ans. नताली पोर्टमैन ।
Q19. किस मूल्य वर्ग के नोट के भारतीय मुद्रा इतिहास में 100 वर्ष पूरे हुए ?
Ans. एक रुपये ।
Q20. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष में मानवीय सहायता के लिए 22.5 अरब डॉलर की मदद की अपील की है ?
Ans. 2018 ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।