
बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान को काला हिरण मारने पर पांच साल जेल की सज़ा सुनाई गयी है। कुछ लोग इसे कानून की जीत बता रहे हैं जबकि सलमान के चाहने वाले इस सज़ा से काफ़ी निराश हैं उनका कहना है कि ये सज़ा बहुत ज़्यादा है। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सलमान ख़ान और उनकी सज़ा पर काफ़ी चर्चा हो रही है। लेकिन सबसे बड़ा और विवादित बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने दिया. उन्होंने कहा, ''सलमान ख़ान के साथ ऐसा भेदभाव इसलिए हो रहा है क्योंकि वो अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं।''
नेताओं के अलावा पाकिस्तान के सेलेब्रिटी भी सलमान के समर्थन में सामने आ रहे हैं। मावरा हुसैन ने टि्वटर पर लिखा, ''जिस दुनिया में कोई मानवाधिकार नहीं हैं, वहां एक बेहद अच्छे इंसान को कई साल पहले मारे गए एक जानवर की वजह से सज़ा दी जा रही है।'' उन्होंने लिखा, ''आप मुझे कितना भी भला-बुरा कह सकते हैं लेकिन ये बहुत गलत हो रहा है...याद रखिए इस तरह के इंसान की वजह से ही इंसानियत बची हुई है।'' पाकिस्तान के जाने-माने तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने भी सलमान ख़ान को सज़ा दिए जाने पर दुख जाहिर किया है, उन्होंने लिखा, ''सलमान ख़ान को पांच साल की सज़ा होने पर काफ़ी बुरा लग रहा है'' ''लेकिन कानून अपना काम करेगा और हमें भारत के सम्मानीय कोर्ट के फ़ैसले का सम्मान करना चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि सज़ा कुछ ज़्यादा ही कड़ी है और उनके परिवार-प्रशंसकों के साथ मेरी दुआ है।उम्मीद है कि वो जल्द ही बाहर होंगे।''
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।