टेलिकॉम कंपनियों की चल रही होड़ में समय समय पर जबरदस्त तड़का लगाने का काम रिलायंस जियो कंपनी ही करती है। इस बार भी दिवाली से ठीक पहले जियो ने ऐसा ही कुछ कर दिया है।
दरअसल बात यह है कि जियो ने अपना एक नया वार्षिक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 1,699 रुपए है। इस कीमत में यूजर्स को 547.5 GB डेटा मिलेगा। जिसकी वैधता 365 दिनों की होगी। 365 दिनों तक यूजर्स को रोजाना 1.5 GB इंटरनेट डेटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग जैसी तमाम सुविधाएं हैं। इस प्लान के लॉन्च होने से यूजर्स के पास एक अतिरिक्त और किफायती ऑप्शन है।
हर रिचार्ज पर मिलेगा कैशबैक भी -
आइये अब दूसरी ख़बर की बात करते है तो जियो कंपनी दिवाली के खास मौके पर अपने यूजर्स को हर रिचार्ज पर 100% कैशबैक ऑफर कर रही है। जियो यूजर्स को ये कैशबैक रिलायंस डिजिटल के कूपन तौर पर मिलेगा, जिसे माईजियो ऐप पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऑफर में यूजर्स को 100 रुपए से ऊपर के सभी रिचार्ज पर 100% कैशबैक दिया जाएगा। बता दें कि यह रिचार्ज सिर्फ ऑनलाइन और जियो रिटेलर से कराए गए रिचार्ज पर ही उपलब्ध होगा।
और 500 रुपए के ऊपर का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को बहुत सारे कूपन दिए जाएंगे लेकिन यूजर्स एक बार में एक ही कूपन का इस्तेमाल कर पाएंगे। इन कैशबैक कूपन की वैधता 31 दिसंबर 2018 तक ही है। जबकि ये कैशबैक ऑफर 30 नवंबर तक वैध रहेगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।