
हेलसिंकी. 90 के दशक के आखिरी सालों में और 2000 के शुरुआती सालों में मोबाइल बनाने के क्षेत्र में जबरदस्त ब्रांड नोकिया अब एक बार फिर वापसी करने जा रही है। अगले साल कंपनी स्मार्टफोन के साथ बाजार में पुनः वापसी कर रही है।
मशहूर ब्रांड नोकिया के फोन की वापसी होने वाली है और अगले साल की पहली छमाही में इसे लांच कर दिया जाएगा। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि वह नई पीढ़ी के स्मार्टफोन बना रही है और ये फोन नोकिया ब्रांड के होंगे। कंपनी ने नोकिया ब्रांड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत एचएमडी को 10 सालों के लिए नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बेसिक फोन और टैबलेट बनाने के वैश्विक अधिकार मिले हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।