होम दरगाह मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी अधिकारी

कानून-व्यवस्था

दरगाह मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी अधिकारी

सै. सालार मसऊद गाजी रह. की दरगाह पर 23 मई से 23 जून 2019 तक आयोजित होने वाले सालाना जेठ मेला 2019 को सुव्यवस्थित ढंग से शुरू कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।

दरगाह मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी अधिकारी

बहराइच, 16 मई 2019। सै. सालार मसऊद गाजी रह. की दरगाह पर 23 मई से 23 जून 2019 तक आयोजित होने वाले सालाना जेठ मेला 2019 को सुव्यवस्थित ढंग से शुरू कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार दरगाह मेले में विद्युत, पेयजल एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी मो.न. 9454416032 होंगे जबकि अधिशासी.अभियंता विद्युत मो.न. 9415901542, जल निगम 9473942718, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मो.न. 9454455262, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 9454455264 एवं अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच मो.न. 9918063099 सहायक प्रभारी अधिकारी के उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे। कानून एवं शांन्ति व्यवस्था, अग्निशमन व साफ-सफाई व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट मो.न. 9454416037 को प्रभारी अधि. जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मो.न. 9454401368 व तहसीलदार सदर मो.न. 9454416038 को कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए सहा.प्रभा.अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिला अग्निशमन अधिकारी मो.न. 9454418331 को अग्निशमन व्यवस्था के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जबकि साफ-सफाई व्यवस्था के लिए ई.ओ. नगर पालिका परिषद मो.न. 9918063099 व जिला पंचायत राज अधिकारी मो.न. 9455107987 को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

इसी प्रकार बहराइच-गोण्डा, बहराइच-बलरामपुर, बहराइच-नानपारा, बहराइच-लखनऊ, बहराइच-भिनगा/मल्हीपुर व बहराइच-हुजूरपुर रोड से आने वाले वाहनों के परिवहन एवं पार्किंग स्थल का चिन्हीकरण एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस कार्य में सहयोग के लिए एआरटीओ प्रशासन मो.न. 8005441163, पीडी डीआरडीए मो.न. 9454464803 व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मो.न. 9415018193 को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित मेला स्थल (चित्तौरा झील, अनारकली झील एवं हठीला मेला स्थल) पर शान्ति व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था तथा महाराजा सुहेलदेव से सम्बन्धित चित्तौरा झील पर हिन्दू समुदाय द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी सदर मो.न. 9454416033 को प्रभा.अधिकारी नामित किया गया है। जबकि खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा मो.न. 9454464810, सहायक विकास अधिकारी (पं.) चित्तौरा व रिसिया तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा मो.न. 8775958884 को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top