
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट गुरुवार को भी जारी रही और वह 73.77 के साथ सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि रुपया 73 के पास चला गया है, यह ब्रेकिंग न्यूज नहीं बल्कि रुपया टूट गया है |
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंहगाई और डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरते स्तर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक कविता के जरिए निशाना साधा और इन मामलों पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए। राहुल ने ट्वीट करके कहा कि रुपया डॉलर के मुकाबले अबतक के सबसे कम स्तर 73 पर पहुंच गया। उन्होंने तंज कसा कि तेल और गैस की आकाश छूती कीमतों से बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। आखिर कब तक 56 इंच की सीने वाला व्यक्ति चुप्पी साधे रहेगा? अच्छे दिन का कोड कहां है?
रुपया गया 73 पार
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2018
महँगाई मचाए हाहाकार
तेल-गैस में लगी है आग
बाजार में मची भागम-भाग
ओ 56 इंच सीने वाले
कब तक चलेगा ‘साइलेंट मोड’
कहाँ है ‘अच्छे दिन का कोड’?#RupeeAt73
बात ये है कि राहुल इन दिनों अपने भाषणों में लगातार महंगाई, भ्रष्टाचार और अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल राफेल सौदे को लेकर भी प्रधानमंत्री पर तंज कस चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से रुपया में डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गिरते रुपए का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। इतिहास में पहली बार रुपए सबसे निचले स्तर पर है |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।