कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल विमान डील मामले में केंद्र सरकार को लगातार निशाने पर ले रहे हैं. अब उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए उन्हें राफेल मंत्री कह कर बुलाया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि- केन्द्रिया रक्षा मंत्री राफेल मामले में लगातार झूठ बोल रही हैं. राहुल गांधी ने इसी आधार पर उनसे इस्तीफे की मांग की है |
राहुल गांधी ने राफेल डील का कॉन्ट्रैक्ट सरकारी उपक्रम की कंपनी HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को न देने वाले मुद्दे पर सीतारमण पर बार बार झूठ बोलने का आरोप लगाया है |
एचएएल के पूर्व प्रमुख टीएस राजू के उस बयान से जुड़ी खबर ट्विटर पर शेयर किया है जिसमे ये कहा गया है कि राफेल वमानों का निर्माण HAL कर सकती थी. किस खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी में ट्वीट किया, ''भ्रष्टाचार बचाव करने का काम संभाल रही आरएम (राफेल मिनिस्टर) का झूठ एक बार फिर पकड़ा गया है |
एचएएल के पूर्व प्रमुख टीएस राजू ने उनके इस झूठ की कलई खोल दी है कि एचएएल के पास राफेल के विनिर्माण की क्षमता नहीं है.''उन्होंने कहा, ''उनका (सीतारमण) रुख अस्थिर है. उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.''
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।