
ग्रेटर नोएडा. रविवार को तिहरे हत्याकांड मामले में फरार चल रहे 1 लाख के ईनामी श्रवण कुमार का एसएसपी अजयपाल शर्मा ने एनकाउंटर कर दिया। साथ ही अलग-अलग मुठभेड़ में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले दो दिनों से शुरू पुलिस के ताबड़तोड़ एनकाउंटर का कार्रवाई से डरकर 50 हजार के एक ईनामी शेरू भाटी ने सेरेंडर कर दिया है। सेरेंडर करने वाला यह बदमाश बीजेपी नेता की हत्या और उनके दो गनर की हत्या में शामिल था।
एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा सुंदर भाटी गैंग के बदमाशों के पीछे शामली से पड़ गए थे। शामली में सुंदर भाटी गैंग सक्रिय था। लेकिन शामली एसएसपी रहे अजयपाल शर्मा ने सुंदर भाटी गैंग पर शिकंजा कसा और बदमाशों को अरेस्ट कर जेल भेजा था। नोएडा में शिवकुमार समेत तिहरे हत्याकांड में शामली पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के 50 हजार के ईनामी बदमाश अनिल भाटी और सहदेव भाटी को गिरफ्तार किया था। ये दोनों बीजेपी लीडर की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। रविवार को यूपी पुलिस ने सुंदर भाटी गिरोह के ईनामी श्रवण कुमार को मार गिराया तो आज तीन हत्याओं में वांछित शेरू भाटी ने पिस्टल समेत सेरेंडर कर दिया। शेरू ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता शिव कुमार और उनके 2 गनर की हत्या कर दी थी। इस बदमाश के ऊपर 50 हजार का ईनाम था।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।