होम मर्जी जितने पैसे निकालिए, कैश निकालने की लिमिट हुई समाप्त

मुद्दा

मर्जी जितने पैसे निकालिए, कैश निकालने की लिमिट हुई समाप्त

मर्जी जितने पैसे निकालिए कैश निकालने की लिमिट हुई समाप्त

मर्जी जितने पैसे निकालिए, कैश निकालने की लिमिट हुई समाप्त

हाल में RBI ने एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट को 4500 से बढ़ाकर 10000 रुपए कर दिया था। RBI के इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिली थी। अब RBI ने एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। अब आम आदमी पहले की तरह एटीएम से पैसे निकाल सकता है।

ये नियम फरवरी से पूरे देश में लागू हो जाएगा। हालांकि ये नियम सिर्फ करंट एकाउंट होल्डर्स के लिए है। केवल कंरट खाता धारकों को ही ये छूट मिली है सेविंग (बचत) खाता धारकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। नोटबंदी के बाद से देश में एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट तय कर दी गई थी। इस लिमिट में शुरुआत में सिर्फ 2000 रुपए निकालने की सीमा थी जिसे बाद में बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया था। इसके बाद इस लिमिट को एक बार फिर बढ़ाते हुए 10000 रुपए कर दिया गया। अब फरवरी से सभी तरह की लिमिट हदा दी गई है। अब आप अपने मुताबिक एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

नोटबंदी के बाद कैसे बदले नियम-
- शुरुआत में सिर्फ 2000 रुपए निकालने की लिमिट
- बाद में लिमिट 4500 रुपए की गई
- हाल ही में लिमिट को बढ़ाकर 10000 रुपए किया गया
- अब फरवरी से ATM से पैसे निकालने की लिमिट हटा दी गई।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top