भाजपा ने विपक्ष के झारखंड बंद को नकार दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता दीपक प्रकाश ने कहा, विपक्ष ने अखबार और चैनलों में छाये रहने के लिए झारखंड बंद बुलाया. लेकिन विपक्ष की इस नौटंकी को राज्य की जनता ने नकार दिया और बंद बेअसर रहा I
भाजपा ने विपक्ष की एकता पर भी हमला किया और महागंठबंधन को महज नौटंकी करार दिया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा, बंद के दौरान विपक्षी दलों में साफ तौर पर बिखराव दिखा. भाजपा ने बंद को विफल करने के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया. इधर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी बंद को असफल बताया और विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा, विपक्ष की एकता विकास विरोधी है I
विपक्ष का झारखंड बंद असरदार रहा है. राज्य से अब तक जो आंकड़े मिले हैं उसके अनुसार लगभग 14 हजार बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार रांची में 447, जमशेदपुर में 2304, धनबाद में कुल 1212 लोग लिये गये हिरासत में, चाईबासा में 184, सरायकेला में 436 बंद समर्थक गिरफ्तार गिये हैं. बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर कैंप जेल में रखा गया है I
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।