होम मौक़ा पाते ही लड़कियों के अंतःवस्त्र उड़ा लेता है यह लड़का

अजब-गजब

मौक़ा पाते ही लड़कियों के अंतःवस्त्र उड़ा लेता है यह लड़का

चंदौली। चोरी के मामलों में अकसर ऐसा देखने को मिल जाता है कि चोर पर कोई खास सनक सवार होती है। सनकी चोर कई बार इसी वजह से पकड़े भी जाते हैं लेकिन इलाहाबाद के चंदौली में महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराने वाले एक चोर का मामला सामने आया है।

मौक़ा पाते ही लड़कियों के अंतःवस्त्र उड़ा लेता है यह लड़का

चंदौली। चोरी के मामलों में अकसर ऐसा देखने को मिल जाता है कि चोर पर कोई खास सनक सवार होती है। सनकी चोर कई बार इसी वजह से पकड़े भी जाते हैं लेकिन इलाहाबाद के चंदौली में महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराने वाले एक चोर का मामला सामने आया है।

NBT की खबर के मुताबिक, चंदौली के प्रभुपुर गांव में महिलाओं के अंडरगार्मेंट की चोरी होने से लोग परेशान हैं। ये सिलसिला काफी समय से चल रहा था लेकिन जब परेशान गांववाले मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो मीडिया का भी इस पर ध्यान गया और आसपास के क्षेत्र में भी मामला चर्चा में आ गया।

चंदौली के बलुआ थाने में महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वो धोकर अंतर्वस्त्र बाहर सुखाने को रस्सी पर डाल जाती हैं तो वो गायब हो जाते हैं। ये पिछले एक साल से लगातार गायब हो रहे हैं। महिलाओं ने शर्म की वजह से किसी को नहीं बताया लेकिन जब बात जब हद से आगे निकली तो महिलाओं ने बुजुर्गों को इससे अवगत कराया।

महिलाओं की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि गांव में लड़कियां अंडरगार्मेंट को जब सूखने के लिए छत या बाहर डालती है तो वे चोरी हो जाते हैं। चोरी हुए अंडरगार्मेंट बाद में किसी नाले में पड़े मिल जाते हैं।

महिलाओं ने गांव के एक नाबालिग लड़के पर अंतर्वस्त्र चुराने का शक जताया है। पुलिस को भी इस किशोर की तलाश है लेकिन पुलिस में मामला जाने के बाद वह फरार हो गया है। प्रभुपुर गांव की महिलाओं ने बताया कि वो अंडरगार्मेंट खरीदते-खरीदते तंग आ चुके हैं, तो कुछ ने घर के भीतर ही इन्हें सुखाना शुरू कर दिया था।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top