
आज दुनिया भर में एक से एक और महंगी आलीशान कारों की भरमार है। लेकिन क्या आपने कभी इन कारों के पुराने मॉडल्स देखें हैं। ये कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बग्घी जैसे दिखती थीं। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं आज के बड़े और लग्जरी ब्रांड मर्सडीज की पहली मॉडल। देखें कैसी दिखती थीं बड़े ब्रांड मर्सडीज की पहली कार...
यही नही मर्सडीज से लेकर BMW और फीएट तक सभी ब्रांड्स ने जब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पांव रखा था तब चुनिंदा ब्रांड्स ही कार मेन्यूफैक्चर्स थे। ऐसे में ये सभी कंपनियां अपने आप को मार्केट में स्टेबल करने के लिए कई तरह के नए-नए पैंतरे अपनाये आज उनके आधुनिक मॉडल्स की भरमार है। लेकिन पहले के समय में टेक्नोलॉजी इतनी डेवलप नहीं होने की वजह से इनकी कारें ऐसी दिखती थीं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।