होम 19 रन से जीता न्यूजीलैंड सीरीज 2-2 से बराबरी पर

खेल-संसार

19 रन से जीता न्यूजीलैंड सीरीज 2-2 से बराबरी पर

रांची.मिडिलऑर्डर बैट्समैन के फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 19 रन से हार गई। कप्तान एमएस धोनी के होम ग्राउंड रांची में टीम की ये पहली हार है। मैच में भारत को जीत के लिए 261 रन का टारगेट मिला था। जवाब में पूरी टीम 48.4 ओवर में 241 रन पर ऑल आउट

19 रन से जीता न्यूजीलैंड सीरीज 2-2 से बराबरी पर

रांची. मिडिलऑर्डर बैट्समैन के फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 19 रन से हार गई। कप्तान एमएस धोनी के होम ग्राउंड रांची में टीम की ये पहली हार है। मैच में भारत को जीत के लिए 261 रन का टारगेट मिला था। जवाब में पूरी टीम 48.4 ओवर में 241 रन पर ऑल आउट हो गई। अजिंक्य रहाणे (57 रन) हाईएस्ट स्कोरर रहे। न्यूजीलैंड के लिए 72 रन बनाने वाले मार्टिन गुप्टिल मैन ऑफ द मैच बने। इस मैच में विराट कोहली ने अपने 7500 ODI रन भी पूरे किए। वे दुनिया में सबसे तेजी से इतने रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। सीरीज 2-2 से बराबरी पर...
- अब सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर आ गई हैं। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच विशाखापट्टनम में 29 अक्टूबर को होगा।
मैच समरीः
- टॉस जीतकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 260 रन बनाए।
- न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल हाईएस्ट स्कोरर रहे वे 72 रन बनाकर आउट हुए।
- इसके अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 41 लाथम ने 39 और टेलर ने 34 रन की इनिंग खेली।
- भारत के लिए अमित मिश्रा सबसे सफल बॉलर रहे उन्हें 2 विकेट मिले।
- उमेश यादव अक्षर पटेल धवल कुलकर्णी और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला।
- मैच में इंडियन बॉलर्स ने 13 वाइड मिलाकर 17 एक्स्ट्रा रन लुटा दिए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहला विकेट 19 रन के स्कोर पर ही खो दिया।
- इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। केवल रहाणे कोहली और पटेल ही बॉलर्स का सामना कर पाए।
- भारत के लिए रहाणे ने 57 विराट कोहली ने 45 अक्षर पटेल ने 38 और धवल कुलकर्णी ने 25* रन बनाए।
कैसे गिरे भारत के विकेट?
- भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही टीम को पहला झटका 5वें ओवर में ही लग गया जब रोहित शर्मा 11 रन बनाकर टिम साउदी की बॉल पर वाटलिंग को कैच दे बैठे।
- इसके बाद बैटिंग करने आए कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े।
- भारत को दूसरा झटका 20वें ओवर में लगा। जब ईश सोढ़ी की बॉल पर विराट कोहली आउट हो गए। वे 51 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हुए।
- तीसरा झटका 28वें ओवर में नीशाम ने रहाणे को lbw करके दिया। उस वक्त भारत का स्कोर 3/128 रन था।
- नीशाम ने ही भारत का चौथा विकेट भी लिया। उन्होंने कप्तान धोनी को बोल्ड कर दिया। वे 31 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हुए।
- 29.2 ओवर में जब धोनी आउट हुए तब टीम का स्कोर 4/135 था।
- इसके बाद बैटिंग करने आए मनीष पांडेय कुछ खास नहीं कर सके। वे 12 रन बनाकर आउट हो गए।
- 33वें ओवर में टिम साउदी ने भारत को लगातार दो बॉल पर दो झटके दिए।
- इस ओवर की दूसरी बॉल पर पहले उन्होंने मनीष को आउट किया। फिर अगली ही बॉल पर केदार जाधव (0) को lbw कर दिया।
- अगला विकेट हार्दिक पंड्या का रहा वे 9 रन बनाकर सैंटनर का शिकार बने। इस वक्त टीम का स्कोर 7/167 हो गया।
अक्षर-अमित ने की आखिरी कोशिश
- पंड्या के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए अमित मिश्रा ने अक्षर पटेल का अच्छा साथ दिया।
- दोनों काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे जिसके बाद एक बार फिर टीम की जीत की उम्मीदें जग गईं।
- लेकिन 43वें ओवर में तालमेल की कमी के चलते अमित मिश्रा (15 रन) रनआउट हो गए और ये जोड़ी टूट गई।
- इन दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप हुई।
- ट्रेंट बोल्ड के इसी ओवर में अक्षर पटेल भी बोल्ड हो गए। वे मुश्किल हालात में 38 रन बनाकर आउट हुए।
- आखिरी विकेट के रूप में उमेश यादव (7) आउट हुए। उनका विकेट बोल्ट ने लिया।
गुप्टिल को मिले दो जीवनदान
- मैच में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 84 बॉल पर 72 रन (12 चौके) बनाकर आउट हुए।
- मैच के दौरान गुप्टिल को दो जीवनदान मिले। जो टीम इंडिया के लिए बहुत भारी पड़े। दोनों बार उनका कैच अमित मिश्रा के हाथों छूटा।
- 6.4 ओवर में उमेश यादव की बॉल पर अमित मिश्रा के हाथों गुप्टिल का एक कठिन कैच छूट गया।
- मिश्रा ने अपनी लेफ्ट साइड डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। इस वक्त गुप्टिल 29 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
- इसके बाद 23वें ओवर में मिश्रा के हाथों ही गुप्टिल का दूसरा कैच भी छूटा। इस बार बॉलर केदार जाधव थे।
- बाउंड्री पर खड़े मिश्रा अपने ऊपर से जाती बॉल को नहीं पकड़ पाए। इस वक्त गुप्टिल 62 रन पर खेल रहे थे।
कोहली ने सबसे तेजी से पूरे किए 7500 रन
- इस मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 7500 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 167वीं ODI इनिंग में ये रन पूरे किए।
- इसके साथ ही विराट वनडे हिस्ट्री में सबसे तेजी से 7500 रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं।
- उन्होंने साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़कर ये उपलब्धि हासिल की। डिविलियर्स ने इतने रन बनाने के लिए 174 इनिंग खेली थी।
- इस मैच में 40वां रन बनाते ही उनके 7500 रन पूरे हो गए। मैच में विराट 45 रन बनाकर आउट हो गए।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top