होम UP: आज कल्‍याण सिंह की तेरहवीं में शामिल होंगे लाखों लोग, 1400 हलवाइयों ने तैयार किया ब्रह्मभोज, जानें कौन कौन VVIP होगें शामिल

राज्यउत्तर प्रदेश

UP: आज कल्‍याण सिंह की तेरहवीं में शामिल होंगे लाखों लोग, 1400 हलवाइयों ने तैयार किया ब्रह्मभोज, जानें कौन कौन VVIP होगें शामिल

आज कल्‍याण सिंह की तेरहवीं में शामिल होंगे लाखों लोग,इनका त्रयोदशी संस्‍कार अलीगढ़ के अतरौली स्थित केवीएम इंटर कॉलेज में हो रहा है

UP: आज कल्‍याण सिंह की तेरहवीं में शामिल होंगे लाखों लोग, 1400 हलवाइयों ने तैयार किया ब्रह्मभोज, जानें कौन कौन VVIP होगें शामिल

आज कल्‍याण सिंह की तेरहवीं में शामिल होंगे लाखों लोग,इनका त्रयोदशी संस्‍कार अलीगढ़ के अतरौली स्थित KMV इंटर कॉलेज में हो रहा है। इस मौके पर रात तक करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।इनके लिए 1400 हलवाई और कारीगरों ने तरह-तरह के व्‍यंजन तैयार किए हैं।

आज कल्‍याण सिंह की तेरहवीं में शामिल होंगे लाखों लोग,सीएम योगी समेत कई VVIP होगें शामिल-

अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में सामान्य और वीवीआईपी के लिए छोटे-बड़े पंडाल सजाए गए हैं। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ, दोनों डिप्टी सीएआईएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा समेत दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्रियों विधायकों समेत कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। 1400 से ज्यादा हलवाई और कारीगरों ने प्रसाद तैयार किया है। इसमें राजस्थानी लड्डू से लेकर अन्य व्यंजन शामिल हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है। कार्यक्रम आज सुबह नौ बजे से शुरू हुआ जो रात आठ बजे तक चलेगा। स्थानीय जनता के लिए रामघाट रोड की ओर से प्रवेश द्वार बनाया गया है। यहां छोटे-बड़े चार पंडाल लगाए गए हैं। कॉलेज रोड की ओर से वीवीआईपी के पहुंचने की व्यवस्था है। छोटे मैदान में लगाए जा रहे टेंट में वीवीआईपी अतिथियों के लिए खाना, स्टेज तथा तीन स्विच कॉटेज बनाए गए हैं।

स्टील के बर्तनों में होगा ब्रह्मभोज-

तेरहवीं संस्कार में ब्रह्मभोज स्टील के बर्तनों पर होगा। वहीं कैटरिंग पूरा स्टाफ व वेटरों का ड्रेस कोड भी तय किया जा चुका है। 1400 से ज्यादा लोग इसके लिए लगाए गए हैं। पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तेरहवीं संस्कार में भोजन तैयार करने के लिए आगरा, मथुरा, दिल्ली तक से कारीगर बुलाए गए हैं।

100 से अधिक लगाए गए CCTV कैमरे-

कार्यक्रम स्थल पर सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे चप्पे-चप्पे की हर गतिविधि पर नजर रहेगी। इसका कंट्रोल रूम KMV के अलावा अलीगढ़ में भी रहेगा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top