नई दिल्ली. फिल्म एक्टिंग से संन्यास ले चुके 'मोहब्बतें' फेम एक्टर उदय चोपड़ा सोशल मीडिया के काफी एक्टिव लोगों में से एक हैं , वो अक्सर देश-दुनिया से जुड़ी बहुत सारी चीजों को शेयर करते रहते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा गया है- 'काम करने वाले दो हाथ प्रार्थना में जुटे एक हजार हाथों से ज्यादा काम कर सकते है।' हालांकि उदय का ये पोस्ट एक सुंदर संदेश को दर्शाता है लेकिन ये ही पोस्ट उनके लिए आफत बन गया।
मिलने लगी परिवार को तबाह करने की धमकी
सोशल मीडिया पर कुछ कट्टरपंथी लोगों को ये बात सही नहीं लगी और उन्होंने उसके लिए उदय चोपड़ा को ट्रोल करना शुरु कर दिया लेकिन हद तो तब हो गई जब एक यूजर्स ने उन्हें और उनके परिवार को तबाह कर देने की धमकी दे दी। उस व्यक्ति ने उदय चोपड़ा के लिए लिखा कि मैं आपके पूरे परिवार को तोड़ने के लिए इसे अपने जीवन का मिशन बना दूंगा ... अपनी खुद की आर्थिक सुरक्षा से प्यार है तो अपनी सोच में बदलाव करें, नहीं तो मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे उन लोगों के अपमान का बदला लूंगा जो प्रार्थना करते हैं। इसके बाद उदय चोपड़ा ने उस यूजर्स के उस रिप्लाई को खुद इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि हां... मैं डर गया। हालांकि उदय चोपड़ा की इस पोस्ट के खिलाफ सब लोग हैं, ऐसा नहीं हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने उदय के इस पोस्ट की तारीफ करते हुए उसे लाइक किया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।