होम UP: हरदोई जिले मे पैदा हुआ एक विचित्र बच्चा, हो रही पूजा, चढ़ रहा चढ़ावा, जाने क्या पूरी खबर

राज्यउत्तर प्रदेश

UP: हरदोई जिले मे पैदा हुआ एक विचित्र बच्चा, हो रही पूजा, चढ़ रहा चढ़ावा, जाने क्या पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पैदा हुआ एक विचित्र बच्चा लोगों की आस्था का केंद्र बन चुका है। अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विचित्र शरीर और चेहरे के नवजात बच्चे के जन्म की दूर-दराज तक चर्चा हो रही है।

UP: हरदोई जिले मे पैदा हुआ एक विचित्र बच्चा, हो रही पूजा, चढ़ रहा चढ़ावा, जाने क्या पूरी खबर

UP: हरदोई जिले मे पैदा हुआ एक विचित्र बच्चा, हो रही पूजा, चढ़ रहा चढ़ावा, जाने क्या पूरी खबर 

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पैदा हुआ एक विचित्र बच्चा लोगों की आस्था का केंद्र बन चुका है। अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विचित्र शरीर और चेहरे के नवजात बच्चे के जन्म की दूर-दराज तक चर्चा हो रही है। हालत यह है कि लोग नवजात की पूजा अर्चना कर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। 

हरदोई जिले मे रवल थाना क्षेत्र के पुरैनिया मजरा छोछपुर गांव निवासी कन्हैयालाल एक साधारण किसान हैं। उनके घर सोमवार रात चौथी संतान के रूप में एक विचित्र बच्चे ने जन्म लिया। नवजात सामान्य बच्चों से ज्यादा हृष्ट-पुष्ट था। वहीं बच्चे का मुंह और आंखें भी बड़ी-बड़ी हैं।

आपको बता दें कि नवजात जन्म के बाद बैठने की स्थिति में नहीं होता लेकिन यह बच्चा बिना किसी सहारे के बैठ सकता है। इस बच्चे के जन्म लेने के साथ ही गांव और आसपास से लोग भी पहुंच रहे हैं। सुबह के वक्त बच्चे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। आस-पड़ोस के गांव से भी लोग आकर पूजा कर रहे हैं।

सुबह से लेकर शाम तक हजारों रुपये का चढ़ावा लोग चढ़ा चुके हैं। इस बीच अब नवजात पर आए चढ़ावे से गांव में एक मंदिर की स्थापना कराए जाने की व्यवस्था में लोग जुट गए हैं। नवजात पूर्णरूप से स्वस्थ है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top