होम उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा चुनाव

सियासत

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा चुनाव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ने ऐलाान कर दिया है। चुनाव आयोग ने यूपी में सभी 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है।

पहला चरण - 

11 फरवरी को होगा चुनाव 73 सीटों पर होगा चुनाव 15 जिलें में होगा चुनाव 25 जनरवरी को स्क्रूटनी 27 जनवरी को नामांकन वापस


दूसरा चरण -

15 फरवरी को होगा चुनाव 67 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव 11 जिलों में होगा चुनाव अहम जिले- सहारनपुर बरेली बदायूंशामली मुजफ्फरनगर बागपत मेरठ बुलंदशहर मथुरा अलीगढ़ 20 जनवरी- नोटिफिकेशन नामांकन की आखिरी तारीख- 27 जनवरी स्क्रूटनी की तारीख- 28 जनवरी नामांकन वापसी का तारीख- 30 जनवरी

तीसरा चरण - 

चुनाव की तारीख 19 फरवरी 69 विधानसभा सीट पर होगा चुनाव 12 जिलों में होगा चुनाव नोटिफिकेशन की तारीख 24 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख- 31 जनवरी स्क्रूटनी - 2 फरवरी नामांकन वापसी की तारीख- 4 फरवरी अहम जिले- हरदोई कन्नौज इटावा कानपुर लखनऊ बाराबंकी सीतापुर

चौथा चरण - 23 फरवरी चुनाव को होगा चुनाव 53 सीटों पर होगा चुनाव 12 जिले में होगा चुनाव अहम जिले- इलाहाबाद रायबरेली फतेहपुर नोटफिकेशन की तारीख- 30 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख- 6 फरवरी स्क्रूटनी की तारीख- 7 फरवरी

पांचवां चरण -

27 फरवरी को होगा चुनाव 52 सीटों पर चुनाव होगा 11 जिलों में होगा चुनाव अहम जिले- बलरामपुर गोंडा फैजाबाद बस्ती अमेठी सुल्तानपरु नोटिफिकेशन की तारीख- 2 फरवरी नोमिनेशन की तारीख- 9 फरवरी स्क्रूटनी की तारीख- 11 फरवरी नामांकन वापसी की अंतिम तारीख- 13 फरवरी

छठा चरण -

4 मार्च को होगा चुनाव 49 सीटों पर होगा चुनाव 7 जिले में होगा चुनाव अहम जिले- महाराजनगर कुशीनगर गोरखपुर बलिया मऊ आजमगढ़ नोटिफिकेशन तारीख- 8 फरवरी नामांकन की तारीख- 15 फरवरी स्क्रूटनी की आखिरी तारीख- 16 फरवरी नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख- 18 फरवरी

सातवां चरण - 

8 मार्च को होगा चुनाव 40 सीट 7 जिले अहम जिले- वाराणसी गाजीपुर चंदौली मिर्जापुर जौनपुर नोटिफेशन की तारीख- 11 नोमिनेशन की अंतिम तारीख- 18 फरवरी स्क्रूटन की तारीख-20 फरवरी नामांकन वापस की आखिरी तारीख- 22 फरवरी

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top