होम फादर जार्ज हेफ एक्सीलेन्स अवार्ड-2018 से नवाजे गये डा. जगदीश गाँधी

शिक्षा

फादर जार्ज हेफ एक्सीलेन्स अवार्ड-2018 से नवाजे गये डा. जगदीश गाँधी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी को शिक्षा, मानव विकास एवं विश्व एकता के अतुलनीय प्रयासों के लिए आज ‘फादर जार्ज हेफ एक्सीलेन्स अवार्ड-2018’ प्रदान कर सम्मानित किया गया।

फादर जार्ज हेफ एक्सीलेन्स अवार्ड-2018 से नवाजे गये डा. जगदीश गाँधी

लखनऊ, 30 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी को शिक्षा, मानव विकास एवं विश्व एकता के अतुलनीय प्रयासों के लिए आज ‘फादर जार्ज हेफ एक्सीलेन्स अवार्ड-2018’ प्रदान कर सम्मानित किया गया। ऐसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट (ए.एस.आई.एस.सी.) के 
तत्वावधान में विश्व बांग्ला कन्वेन्शन सेन्टर, कोलकाता में आयोजित एक भव्य समारोह में डा. गाँधी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश भर के आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. स्कूलों के लगभग 1500 से अधिक प्रधानाचार्यों एवं ए.एस.आई.एस.सी. वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत अनेक प्रख्यात हस्तियाँ उपस्थित थीं।

विदित हो कि ए.एस.आई.एस.सी. द्वारा ‘फादर जार्ज हेफ एक्सीलेन्स अवार्ड-2018’ का शुभारम्भ इस वर्ष किया गया है, जो कि पहली बार डा. जगदीश गाँधी को प्रदान किया गया है। इससे पहले, डा. गाँधी को काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन 
(सी.आई.एस.सी.ई.) द्वारा अत्यन्त प्रतिष्ठित डेरोजियो अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।डा. जगदीश गाँधी पिछले 6 दशकां से शिक्षा के माध्यम से भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर हैं एवं आपके अथक प्रयासों व मार्गदर्शन में सिटी मोन्टेसरी स्कूल न सिर्फ विश्व स्तर पर ख्यातिप्राप्त है अपितु लखनऊ आज सर्वांगीण क्वालिटी एजूकेशन का केन्द्र बन चुका है।  डा. गाँधी पूरी निष्ठा एवं दृढ़ता से सिर्फ सी.एम.एस. के ही नहीं अपितु पूरे देश व विश्व के बच्चों में जीवन मूल्य, मानव कल्याण, विश्व बन्धुत्व एवं ईश्वर भक्ति के उच्च आदर्शों को समावेश करने में संलग्न हैं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top