होम शादी या पार्टी में लोगो को आकर्षित करने के लिए लगाए केसर फेस पैक

सौंदर्य

शादी या पार्टी में लोगो को आकर्षित करने के लिए लगाए केसर फेस पैक

शादी या पार्टी में लोगो को आकर्षित करने के लिए लगाए केसर फेस पैक

शादी या पार्टी में लोगो को आकर्षित करने के लिए लगाए केसर फेस पैक

चेहरे का रंग कभी कभी धूप में बहुत ज्‍यादा आने जाने से सावला या काला हों जाता है। या फिर इसका कोई दूसरा भी कारण हो सकता है। लेकि अब इन रंगो की वजह से आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योकि आज हम आपको केसर फेस पैक के बारे में बताने जा रहे है आपकी स्किन निखार जाएगी और आप लोगो को आकर्षित कर सकेंगे। इसलिए अगर शादी या पार्टी है, जिसमें आपको जाना है तो आप इस घरेलू केसर पैक को बनाना और लगाना ना भूलें।
  
1. गोरा रंग पाने के लिये मलाई और केसर फेस पैक

सामग्री :-

1 टीस्‍पून मलाई
8-10 केसर के धागे

बनाने की विधि :-

केसर के धागों को दूध की मलाई में कुछ घंटों के लिये भिगो दें। चेहरे को साफ करें और उस पर मलाई लगाएं। इसे 20 मिनट तक रखे रहने दें। फिर इसे फेस वॉश से धो लें।

कितनी बार लगाएं : इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है।

2. मलाई, नारियल तेल और केसर फेस पैक

दूध में लैक्‍टिक एसिड बंद पोर्स को साफ करता है। नारियल का तेल स्‍किन को मॉइस्‍चराइज करता है और शुगर स्‍किन को स्‍क्रब करता है। इससे ब्‍लैकहेड्स भी मिटते हैं।

सामग्री :-

2-3 केसर के धागे
1 चुटकी शुगर
1 चम्‍मच दूध
1 चम्‍मच पानी
3 बूंद नारियल तेल
1 स्‍लाइस ब्रेड

बनाने की विधि :-

रातभर पानी में केसर को भिगो कर रखें। फिर सुबह उसमें दूध और शुगर तथा नारियल तेल मिलाएं। अब ब्रेड की स्‍लाइस को इसमें डुबोएं और पेस्‍ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक रखें और फिर धो लें।

कितनी बार लगाएं : इसे हफ्ते में 4 बार लगाएं और रिजल्‍ट देंखे।

3. चंदन पावडर और केसर फेस पैक

सामग्री :-

2-3 केसर के धागे
1 टीस्‍पून चंनद पावडर
2 चम्‍मच कच्‍चा दूध

बनाने की विधि :-

इन सभी सामग्रियों को मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं। फिर चेहरे को धो कर सुखा लें और उस पर यह पैक लगाएं। फिर इससे चेहरे को धीरे धीरे मसाज करें। और 20 मिनट तक चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें।

कितनी बार लगाएं :  इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top