-4376526712.jpg)
जेएनयू में चल रहे भारत विरोधी नारेबाजी का सिलसिला आज भी जारी रहा। इसी मामले में सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में वकीलों और जेएनयू के प्रोफेसर, टीचर्स के बीच झड़प हो गई। जिस समय यह झड़प हुई उस समय कोर्ट में जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट कन्हैया को पेशी पर लाया जा रहा था। बीजेपी एमएलए ओपी शर्मा पर भी स्टूडेंट की पिटाई का आरोप लगा है। वहीं कोर्ट में कई जर्नलिस्ट पर भी हमले किए गए।
उधर, कोर्ट के बाहर बीजेपी एमएलए ओपी शर्मा ने स्टूडेंट की पिटाई के आरोपों से इनकार किया। ओपी ने कहा कि जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था उसको हम पकड़ रहे थे, मार नहीं रहे थे। कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान कोर्ट में वकीलों ने टीचर्स को बाहर चले जाने के लिए कहा। इसके बाद वकीलों और टीचर्स के बीच हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोगों को चोटें आईं है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।