
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति की कथित तौर पर आलोचना करने के मामले में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी शैक्षिक योग्यता के बारे में सब जानते हैं।
खान ने कहा कि सब उनकी शैक्षिक योग्यता के बारे में जानते हैं इसलिए उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि वह किससे बात कर रहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मिलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया और अन्य अल्पसंख्यक संस्थानों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मिली जमानत के सिलसिले में खान ने कहा कि कन्हैया पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था लेकिन इस संदर्भ में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अदालत में सबूत जमा नहीं किए हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।