
जिस ‘समाजवादी स्मार्टफोन योजना’ की घोषणा सपा सरकार ने कुछ दिन पहले किया था उसकी शुरूआत आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर दी है। इस योजना का रजिस्ट्रेशन पोर्टल रविवार को लोकभवन में लॉन्च किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने लैपटॉप लाभार्थियों से भी मुलाकात की और इसके साथ ही आपका अखिलेश सीडी का भी विमोचन किया। जानें समाजवादी स्मार्टफोन के लिए कैसे करें आवेदन?इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं आवेदनकर्ता की सालाना आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करते समय हाईस्कूल प्रमाण-पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। यह योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के नियम पर दिया जाएगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।