मिलिट्री इंटेलीजेंस और एटीएस ने आईएसआई एजेंट आफताब अली को फैजाबाद से और उसके फाइनेंसर अल्ताफ भाई कुरैशी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। फैजाबाद से पकड़ा गया ये ISI एजेंट स्मार्ट फोन से पाक भेजता था सूचनाएंआफताब का एक साथी इमरान को हिरासत में ले लिया गया है।आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सेना की गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई को सूचनाएं देने वाले आफताब अली को बुधवार को फैजाबाद में गिरफ्तार किया गया। आफताब के पास से फैजाबाद कैंटोनमेंट एरिया का नक्शा व अन्य संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए हैं।आईजी एटीएस असीम अरुण के बयान से ये पता चलता है कि आफताब ने अगस्त-सितंबर 2016 में करीब दो माह कराची में आईएसआई की ट्रेनिंग ली थी। वह लगातार पाक दूतावास और वहां की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में था और सेना की अहम जानकारियां स्मार्ट फोन के जरिए पाकिस्तान भेज रहा था।फैजाबाद नगर कोतवाली से कुछ दूर स्थित ख्वासपुरा मोहल्ले की कंघी वाली गली से आफताब को पकड़ा गया।आफताब के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं।आईएसआई की ट्रेनिंग से पहले उसने रिश्तेदार के यहां जाने को वीजा के लिए आवेदन किया। पर बार-बार पाक दूतावास से उसकी अर्जी ठुकरा दी जाती थी। चार बार ऐसा हुआ। इसके बाद आफताब ने पाक उच्चायोग में संपर्क किया।सूत्रों के मुताबिक उसे दिल्ली में तैनात रहे पाकिस्तानी उच्चायोग के अफसर महमूद अख्तर ने वीजा दिलाने में मदद की। सूत्रों का यह भी कहना है कि इसके एवज में उसे पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी के लिए काम करने की शर्त रखी गई।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।