लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी का शव संदिग्ध हालात में मिला है। बुधवार सुबह आईएएस अफसर तिवारी का शव सडक़ किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी बेंगलुरु में फूड सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर अफेयर डिपार्टमेंट में कमिश्नर के पद पर तैनात थे। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक थे।
अनुराग तिवारी सुबह किसी काम से गेस्ट हाउस से बाहर निकले थे। शुरुआती जांच में पुलिस को आईएएस के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन नाकों से खून निकला हुआ था। शव का परीक्षण करने वाले डॉक्टरों ने इसे हत्या का मामला नहीं माना है। उनकी नजर में हत्या के दो कारण बताए जा रहे हैं। या उनको हार्ट अटैक आया था या फिर किसी वाहन से धक्का लगने से वह गिर पड़े और उन्हें सिर की कोई आंतरिक चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।