होम महिलाओं के लिए प्रेणादायक है शिवा पाण्डेय

उत्तर प्रदेश

महिलाओं के लिए प्रेणादायक है शिवा पाण्डेय

महिलाओं के लिए प्रेणादायक है शिवा पाण्डेय

महिलाओं के लिए प्रेणादायक है शिवा पाण्डेय

लखनऊ : कई लोगो का जीवन परिचय सदा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहता है शायद् इसी वजह से समाज में अच्छा काम करने वालो की कमी नही रहती है कहते है जहा चाह वहा राह है इस बात को आभा जगत ट्रस्ट की डारेक्टर शिवा पाण्डेय ने सही साबित कर दिखाया और साथ ही महिलाए अगर कुछ ठान ले तो वह पुरुषो से पीछे नही रहती है और यही चीज उन्हें समाज में सम्मान का हकदार भी बनाती है |

हम यहाँ बात कर रहे है शिवा पाण्डेय की जो एक 16 साल की कथक नृत्यगना अंकिता बाजपेयी को लगातार 24 घंटे डांस करवाकर गोल्डन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा दिया गोमतीनगर स्थित रिवरसाइड अकादेमी में अंकिता ने शाम 5 बजे अपने परिवार और दोस्तो के आशीर्वाद के बाद नृत्य आरम्भ किया, अंकिता के नृत्य के पीछे पूरा प्रयास शिवा पाण्डेय को जाता है जिनके माध्यम से यह संभव हो पाया और अंकिता ने अपना नाम लगातार 24 घंटे नृत्य करके गोल्डन बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया |

उनका कहना है की हमारे समाज में अभी भी लोग बहुत छोटी सोच रखते अपने बच्चियों को न पढ़ने भेजते है और न ही उनका उतना सम्मान होता है कहने को हम चाँद पर पहुच गए है लेकिन वो बताती है की समाज में अपराध की मूल जड़ अशिक्षा है हर कोई अपनी बच्चियों को और महिलाओ को घर से जाने और वापस आने का समय पर सवाल जवाब होता है लेकिन कोई अपने बेटो से पूछ ताछ नही करता है अगर हम थोड़ी पूछ ताछ शुरू कर दे और उन्हें समझाए की लडकिया की समाज में इज्जत की जाये तो अपराध बहुत कम हो जाये |

समाज में घट रही तमाम घटनाओ पर उनका कहना है वह समय समय पर अपने ट्रस्ट की तरफ सेमीनार और लोगो के बीच जाकर अपनी बात रखती है, लखनऊ से सटे काकोरी में वह गरीब महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई बुनाई का केंद्र भी चलाती है, मलिन बस्तियों में जाकर वह पर गरीबो के बच्चो को पढ़ाती है, समय समय पर ओल्ड ऐज होम जाकर उन बूढ़े माँ बाप के साथ समय बिताती है जिनके घर वाले अपने माँ बाप को अपने से दूर कर देते है, अपने संगठन के माध्यम से वह पूरे उत्तर प्रदेश में काम करना चाहती है |

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top