लखनऊ : उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था होने के कारण योगी सरकार सवालों के घेरे में है, यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना से जब जेवर गैंगरेप और दूसरे अपराधों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अजीबो गरीब जवाब दिए और कहा, ‘’किसी सरकार में क्राइम जीरों नहीं होता | हमारी पहली सरकार के प्रति ये आपत्ति थी कि समाजवादी सरकार अपराधियों को शरण देती है, लेकिन हमारी सरकार नहीं देती | हमारी बीजेपी की सरकार में कोई अधिकारी किसी अपराधी को शरण नहीं दे सकता, इसके अलावा ‘’पूरे प्रदेश में जितनी आबादी है, उस हिसाब से हर जगह पुलिस नहीं लगाई जा सकती |’’ आपको बता दे कि मंत्री सुरेश खन्ना से जब कानून व्यवस्था के सवाल पूछे गए तो मंत्री जी पत्रकारों से भी बहस करने लगे, उन्होंने सफाई दी की पिछली सरकारों में अपराध लिखे नहीं जाते थे |’’
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।