
नवगठित सामाजिक संस्था सहारियन कामगार संस्थान के अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक प्रेस क्लब लखनऊ में हुई । इसमें हरदोई से राज्यवर्धन सिंह, दिल्ली से बी के सिंह, इलाहाबाद से मिस्टर टार्जन के अलावा अन्य कई शहरों से जमा कर्ता और चिटफंड कंपनी में काम करने वाले अभिकर्ता सम्मिलित हुए। संस्थान के उपाध्यक्ष एलीशन केचिक ने सभी लोगों का स्वागत किया। महामंत्री राम तिवारी ने संगठन के क्रियाकलाप के बारे में विस्तार से बताया। अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि संगठन देशभर में समस्त चिटफंड कंपनियों में धोखा खाए हुए जमा कर्ता, अभिकर्ता व कार्यकर्ताओं के पैसा वापस दिलाने के लिए भरपूर सहयोग करेगी। यह हम अपने देश भर में फैले सदस्यों के माध्यम से कराएंगे। इसी संदर्भ में उन्होंने यह भी अवगत कराया कि आगामी 10 जून को देश भर के जमा कर्ता, अभिकर्ता व कार्यकर्ता लखनऊ आकर के चिटफंड कंपनी के मुख्य अभिभावक से खुली वार्ता करेंगे। और जमा रकम की जल्द वापसी हेतु दबाव बनाया जाएगा।संस्था ने निराश लोगो के लिए हेल्प लाइन नंबर भी दिया है 7985624100 इस पर लोग संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।