होम सी.एम.एस. में कैरियर डे का आयोजन 21 अप्रैल को

शिक्षा

सी.एम.एस. में कैरियर डे का आयोजन 21 अप्रैल को

सी.एम.एस. में कैरियर डे का आयोजन 21 अप्रैल को

सी.एम.एस. में कैरियर डे का आयोजन 21 अप्रैल को

लखनऊ, 16 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में छात्रों व अभिभावकों के मार्गदर्शन हेतु ‘कैरियर डे’ का भव्य आयोजन 21 अप्रैल, रविवार को प्रातः 9.30 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। यह आयोजन कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार उपयुक्त कैरियर चुनाव करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा, साथ ही साथ अभिभावकों व शिक्षकों को तमाम तरह की जानकारियाँ उपलब्ध करायेगा। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस वैश्वीकरण के इस दौर में भावी पीढ़ी के लिए कैरियर की अनन्त संभावनाएं हैं तथापि देश-विदेश की उच्च स्तरीय शिक्षा भी अब प्रत्येक छात्र की पहुंच के भीतर है। ऐसे में छात्रों को प्रेरित करने एवं अपनी रुचि के अनुसार सर्वश्रेष्ठ कैरियर चयन हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना ही इस ‘कैरियर डे’ का मुख्य उद्देश्य है।

            श्री शर्मा ने बताया कि इस कैरियर डे में विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां छात्रों को उपयुक्त कैरियर चयन हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसके अलावा विभिन्न कैरियर विकल्पां के स्टाल भी लगाये जायेंगे, जहाँ पर छात्र अपनी रूचि के अनुसार विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कैरियर डे के अन्तर्गत क्लासिकल म्यूजिक, इंजीनियरिंग, जर्नलिज्म, मेडिसिन एण्ड लिबरल आर्ट, बायोटेक्नोलॉजी, चार्टड एकाउन्टेन्सी, सिविल सर्विसेज, इण्डियन नेवी, मर्चेन्ट नेवी, लॉ, रेडियो जॉकी, फैशन डिजाइनिंग, एनीमेशन एण्ड मल्टीमीडिया, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, स्टडी एब्राड, फाइनेंस एवं बैंकिंग, आर्किटेक्चर आदि अनेक क्षेत्रों में कोर्स तथा एडमीशन पद्धति की विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त होंगी।

            श्री शर्मा ने बताया कि ‘कैरियर डे’ के अन्तर्गत छात्रों व अभिभावकों के मार्गदर्श्न हेतु विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ खासतौर से पधार रहे हैं जिनमें डा. विक्रम सिंह, प्रो-चांसलर, नोएडा इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी, प्रो. श्रुति साडोलिकर काटकर, वाइस चांसलर, भातखण्डे संगीत महाविद्यालय, डा. सैयद नदीम अख्तर, डायरेक्टर, प्लानिंग एण्ड रिसर्च, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, सुश्री कुलसुम तलहा, वरिष्ठ पत्रकार, डा. मीता घोष, एडीशनल डायरेक्टर, सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेन्ट, ईरा यूनिवर्सिटी, प्रो. आर. रविशंकर, सीनियर प्रिन्सिपल साइन्टिस्ट, सी.डी.आर.आई., श्री देवश अग्रवाल, चार्टड एकाउन्टेन्ट, आई.सी.ए.आई. लखनऊ, कमान्डर वकील अहमद, कमान्डिंग ऑफीसर, यूपी नेवेल यूनिट, श्रीमती रूपाली बख्शी, जूनियर मैनेजर, एंग्लो ईस्ट शिप मैनेजमेन्ट, श्रीमती शिप्रा आनन्द, फाउण्डर डायरेक्टर, एकेडमी फार फैशन कैरियर, श्री विपुल गौड़, रेडियो जॉकी, रेडियो मिर्ची, सुश्री नीलांजना शाह, कन्ट्री एडवाइजर, ट्रिनिटी कालेज डबलिन, श्री समन्यवय धर द्विवेदी, एडवोकेट, श्री राजेन्द्र कालरा, टाटा कन्सल्टेन्सी सर्विस आदि प्रमुख हैं।

            श्री शर्मा ने बताया कि यह आयोजन छात्रों के लिए बेहतर भविष्य की संभावनाओं को जानने-समझने एवं शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी उपलब्धि और प्रगति से अवगत कराने के लिए आयोजित किया रहा है तथापि 21 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे से अपरान्हः 2.00 बजे तक छात्रों के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। श्री शर्मा ने कहा कि यह आयोजन छात्रो को न सिर्फ भावी कैरियर के सम्बन्ध में सही-गलत का निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करेगा अपति उन्हें कैरियर चयन हेतु स्वर्णिम अवसर प्रदान करेगा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top