लखनऊ, 2 मई। सिटी इण्टरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस.), इन्दिरा नगर के मेधावी छात्रों ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शानदार परीक्षाफल देकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। आज जारी हुए सी.बी.एस.ई. कक्षा-12 के परीक्षा परिणाम में सिटी इण्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शत-प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त किया। सी.आई.एस. छात्र आयुष श्रीवास्तव ने 93.8 प्रतिशत, रितू त्रिपाठी ने 92.8 प्रतिशत एवं आर्या सिंह ने 92.4 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। सिटी इण्टरनेशनल स्कूल की निदेशिका डा. सुनीता गाँधी ने बताया कि इस वर्ष सी.आई.एस. से कुल 47 छात्र सी.बी.एस.सी. (कक्षा-12) परीक्षा में बैठे, जिनमें से 60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इस अवसर पर डा. सुनीता गाँधी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गौर ने छात्रों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सी.आई.एस. की संस्थापिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने छात्रों की सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सिटी इण्टरनेशनल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।