होम यूपी पुलिस ने सहारनपुर जाने के लिए राहुल गांधी को नहीं दी इजाजत

देश

यूपी पुलिस ने सहारनपुर जाने के लिए राहुल गांधी को नहीं दी इजाजत

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सहारनपुर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की इजाजत नहीं दी है

 यूपी पुलिस ने सहारनपुर जाने के लिए राहुल गांधी को नहीं दी इजाजत

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सहारनपुर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की इजाजत नहीं दी है, इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शनिवार को सहारनपुर का दौरा करने की जानकारी दी थी, साथ ही उन्होंने सहारनपुर हिंसा के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सहारनपुर के डीएम और एसएसपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है,जातीय हिंसा के बाद पैदा हुए तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले ही नेताओं के सहारनपुर दौरे पर रोक लगा दी थी, दरअसल, बीएसपी चीफ मायावती के जातीय हिंसा में सुलग रहे सहारनपुर का दौरा करने के बाद फिर से हिंसा भड़क गई थी, इसी वजह से पुलिस ने नेताओं के सहारनपुर दौरे पर रोक लगा दी थी |

वहीं कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के. राजू ने पत्रकारों से बात करते हुए बयान दिया कि प्रदेश सरकार अपराधियों को पाल पोस रही है,अपराधियों के हौसले बुलंद है, क्योंकि उन्हें यकीन है कि प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा, अपराधियों को लगता है कि एक खास समुदाय का होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बचा लेंगे,साथ ही राजू ने यह भी कहा कि एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह दलितों को सुरक्षा मुहैया कराएं |

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top