बहराइच। पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों तथा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये कडे़ दिशा- निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय अरुण चन्द्र के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अफसर परवेज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15.12.2018 को मुखबिर खास की सूचना पर नूसी क्लीनिक के पास हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं हिकमत अमली से आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस द्वारा समस्त अभियुक्तगण को नियमानुसार समय 21:30 बजे गिरफ्तार किया गया एवं मौके से 900 रुपया मालफड़ व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद कर मौके पर सीलमुहर कर नमूना मोहर बनाया गया एवं फर्द बरामदगी मौके पर तैयार की गई। थाने पर लाकर अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया।
नाम पता अभियुक्तगण -
1-जुनैद पुत्र औकात अली निवासी कानूनगोपुरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद बहराइच।
2- हनीफ पुत्र नूर मोहम्मद निवासी नई बस्ती बक्शीपुरा, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच।
3- सन्तोष यादव पुत्र पारस नाथ निवासी चांदमारी बक्शीपुरा, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच।
4- रमेश पुत्र भरोसे, निवासी चटाई मोहल्ला, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच।
5- लड्डन पुत्र अलीउद्दीन, निवासी नई बस्ती बक्शीपुरा, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-
1. उपनिरीक्षक सन्तोष सिंह थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच ।
2. का0 विनय कुमार,थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच ।
3. का0 महेंद्र सिंह, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच
4. का0 अमित कुमार, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच ।
5. का0 विनोद सोनी, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच ।
6. का0 लवकुश सिंह, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच।
पंजीकृत अभियोग -
मु0अ0सं0 293/18 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।