बहराइच। आज दिनांक 12 . 07 . 2019 को पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी थाना अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रसाद पटेल थाना जरवलरोड बहराइच के द्वारा गठित टीम पुलिस बल के साथ संबंधित मु0अ0स0 152 / 19 धारा 457 , 380 , 411 IPC . थाना जरवलरोड तथा मु0अ0सं0 153 / 19 धारा 380 , 411 IPC थाना जरवलरोड बहराइच जनपद बहराच से सम्बन्धित अभियुक्त 1 . बेचेलाल निषाद पुत्र नान्हू निवासी विसेंधा थाना जरवलरोड़ बहराइच व 2 . धर्मेन्द्र निषाद पुत्र नकछेद निषाद निवासी धनसरी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच को समय करीब 17: 55 बजे IPL चीनीमिल के पास स्थित शराब की दुकान । धवरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों को श्रीमान सी . जे . एम न्यायालय सदर बहराइच के समक्ष प्रस्तुत होने हेतु रवाना किया गया।
गिरफ्तारी पुलिस टीम
1 . उ0नि0 अभय सिंह ( चौकी प्रभारी जरवलकस्बा )
2 . उ0नि0 वेदराम यादव
3 . का0 राजेश यादव
4 . का0 सुनील मिश्रा
5 . का0 सतबीर ( १ . म0का0 निर्मला कुशवाहा
बरामदगी -
1 . दो अदद सोलर निल
2 . चार लोहे का एल 2 व 7200 रु . नगद
अपराधिक इतिहास-
बेचेलाल निषाद पुत्र नान्हू निवासी बिरौंधा थाना जरवलरोड बहराइच के अपराधिक इतिहास का । विवरण निम्नवत् है -
1 . मु0अ0सं0 175 / 08 धारा 60 Ex . Act . थाना जरवलरोड बहराच ।
2 . मु0अ0सं0 973 / 08 धारा 380 , 411 IPC थाना जरवलरोड़ बहराइच ।
3 . मु0अ0सं0 1014 / 08 धारा 401 IPC थाना जरवलरोड़ बहराइच।
4 . मु0अ0रा0 315 / 09 धारा 110 CrPC थाना जरवलरोड़ बहराइच।
5 . मु0अ0सं0 365 / 09 धारा 3 ( 1 ) UP गुण्डा अधिए थाना जरवलरोड़ बहराइच ।
6 . गु0अ0सं0 152 / 19 धारा 457 , 380 , 411 IPC थाना जरवलरोड़ बहराइच ।
7 . मु0अ0स0 153 / 19 धारा 380 , 411 IPC थाना २०लरोड़ बहराइच।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।