होम सीमा पर से घुसे 250 आतंकी दीपावली से पहले हो सकता है बड़ा हादसा

देश

सीमा पर से घुसे 250 आतंकी दीपावली से पहले हो सकता है बड़ा हादसा

भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक से पहले ही जम्मू और कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 250 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं विदेश मंत्रालय के सूत्रों और एनआईए के मुताबिक इन आतंकियों में लश्करे तैयबा से जुड़े आतंकी भी शामिल हैं

सीमा पर से घुसे 250 आतंकी दीपावली से पहले हो सकता है बड़ा हादसा

भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक से पहले ही जम्मू और कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 250 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं विदेश मंत्रालय के सूत्रों और एनआईए के मुताबिक इन आतंकियों में लश्करे तैयबा से जुड़े आतंकी भी शामिल हैं भारत-पाक सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बीच खबर है कि हमारे देश में पाक समर्थित आतंकवादियों ने बड़े हमले की तैयारी की है खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाक रेंजर्स की वर्दी में लश्कर के आतंकी इंटरनेशनल बॉर्डर के लॉन्चिंग पैड पर घूम रहे हैं इन आतंकियों को पाकिस्तान में बैठे लश्कर कमांडर साज़िद जट नोमी बड़े हमले करने का निर्देश दे रहा है आतंकी सरगना हाफिज सईद का नजदीकी है  इस खबर का खुलासा नोमी के इंटरसेप्ट से हुआ है नोमी 26/11 के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद का सबसे नजदीकी लश्कर कमांडर है कश्मीर घाटी में मौजूद लश्कर कमांडर अबू दुजाना इस समय सबसे बड़े आतंकियों के ग्रुप को लीड कर रहा है आतंकियों के समूह को लीड कर रही है महिला कमांडर जानकारी के मुताबिक अबू दुजाना ने कश्मीर में हमला करने के लिए लश्कर के आतंकियों का तीन समूह बनाया है.

 जिसमें एक ग्रुप को एक महिला लश्कर कमांडर फातिमा नाम की लश्कर एसोसिएट लीड कर रही है आतंकियों का नया कोड वर्ड आतंकियों के दूसरे समूह का नेतृत्व अबू उसामा जहांगीर कर रहा है वहीं तीसरे समूह को लश्कर का आतंकी हम्माद लीड कर रहा है ये तीनों आतंकी अबू दुजाना से हमले करने के निर्देश ले रहे हैं खुफिया एजेंसियों ने अबू दुजाना का इंटरसेप्ट पकड़ा है.  इंटरसेप्ट से खुलासा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी श्कार्रवाईश् नाम का कोड वर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई का मतलब बड़े हमले करने का आदेश है.

सुरक्षा बलों से एके.47 छीनने के निर्देश इंटरसेप्ट से खुलासा हुआ है कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सील होने के चलते हथियारों के लिए भारत के अंदर सुरक्षा बलों से एके.47 हथियारों को छीनने के निर्देश दिए जा रहे हैं लश्कर कमांडर सैफुल्ला साजिद जट नोमी निर्देश दे रहा है सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी अब एलओसी के बजाय इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक बने आतंकियों के लॉन्चिंग पैड से घुसपैठ करा सकते हैं एजेंसियों नेइंटरनेशनल बॉर्डर पर मौजूद दो लॉन्चिंग पैड पर आतंकी गतिविधियों को देखा है इन हालातो के मद्देनजर गस्त कर रहे बीएसएफ के जवानो को सुरक्षा के कड़े आदेश दिए गए हैं !   

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top