होम भारत नौजवान क्रांति सभा का 2 दिवसीय धरना आज राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर हुआ सम्पन्न

समाचारदेशराज्यउत्तर प्रदेश

भारत नौजवान क्रांति सभा का 2 दिवसीय धरना आज राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर हुआ सम्पन्न

कृषि अध्यादेश के खिलाफ व किसानों के समर्थन में रसड़ा स्थित गांधी पार्क में चल रहे गैर राजनीतिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा द्वारा दो दिवसीय धरना महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर समाप्त हो गया।

भारत नौजवान क्रांति सभा का 2 दिवसीय धरना आज राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर हुआ सम्पन्न

कृषि अध्यादेश के खिलाफ व किसानों के समर्थन में रसड़ा स्थित गांधी पार्क में चल रहे गैर राजनीतिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा द्वारा दो दिवसीय धरना महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर समाप्त हो गया।

गैर राजनीतिक संस्था भारत नौजवान क्रांति सभा के संयोजक जावेद अंसारी "जाम" के नेतृत्व में चल रहा यह मौन धरना 11 एवं 12 दिसम्बर को चलता रहा। ज्ञापन में भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी से मांग की गई है कि यह अध्यादेश तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाये या इस अध्यादेश को सुधार कर किसानों के विश्वास में लाया जाये।

संरक्षक डॉ. बब्बन राम ने कहा कि अनाज का एक निश्चित मूल्य लागू किया जाये जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके, बीज व खाद पर सब्सीडी की भी मांग की गई, मुफ्त सिंचाई व किसानो के बच्चों को मुफ्त पढ़ाई की भी मांग रखी गई।

इस धरने में समाजसेवी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मांन सिंह सेंगर, परशुराम जी, बलवंत सिंह, बीरबल राम, इत्यादि लोगो ने धरने में शामिल हो समर्थन किया।

इस अवसर पर संगठन के अनुशाशन चेयरमैन पिंटू अंसारी, सुमन कुमार बागी, मुरसलिन उर्फ जैकी, महेंद्र राम, अरविन्द गिरी, सुरेश राम, शहाबुद्दीन अंसारी, सज्जाद, मुन्ना राम, बृजेश राजभर, ईकबाल अंसारी, मसूद, फिरोज उर्फ पिंटू, गुरुदयाल, दिनदयाल गौतम, रणविजय यादव, अभय यादव,खैरुल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे, अंत मे संयोजक जावेद अंसारी "जाम" ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी लोगो को धन्यवाद दिया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top