
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में इच्छा जाहिर की है कि वे वीरप्पन पर बनी एक फिल्म में काम करना चाहते हैं। फिल्म में अक्षय पुलिस अफसर के विजय कुमार का किरदार निभाना चाहते हैं जिन्होंने वीरप्पन को मार गिराया था।
इस आइडिया पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा वीरप्पन और विजय कुमार.. दोनों के ही किरदार मुझे बहुत दिलचस्प लगते हैं। लेकिन मैं विजय कुमार का किरदार निभाना चाहूंगा क्योंकि जिस तरह से उन्होंने पूरे ऑपरेशन को चलाया और खत्म किया वह काबिलेतारीफ है।
याद दिला दें 2016 में अक्षय कुमार ने फिल्म रूस्तम में नेवल ऑफिसर का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानिक किया गया है। लिहाजा कोई शक नहीं कि यदि वीरप्पन पर बनी फिल्म में अक्षय कुमार काम करते हैं तो अगला नेशनल अवार्ड भी पक्का।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।